पति की इन 3 आदतों से सबसे अधिक नफरत करती है महिलाएं, फिर दोनों के बीच रिश्ता हो जाता है खराब

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और नोंक-झोंक से भरा होता है। कभी दोनों में बेशुमार प्यार होता है, तो कभी कुछ गलतियों की वजह से तीखी बहसबाजी तक हो जाती है। महिलाओं की कई आदतें ऐसी होती है, जो उनके पतियों को पसंद नहीं आती, जबकि पुरूषों की कुछ आदतें पत्नियों को रास नहीं आती।

Supreme Court Decision

कई पुरूषों को ये समझ में नहीं आता कि आखिर क्यों उनकी पत्नियां उनसे गुस्सा हो जाती हैं या चिढ़ जाती हैं। वास्तव में वो आपकी कुछ हरकतों या आदतों से काफी परेशान हैं, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आती। आज की इस लेख में हम आपको पुरूषों की उन तीन आदतों के बारे में बताने वाले हैं, जो पत्नियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

1. लोगों के सामने मजाक उड़ाना

परिवार के लोग या दोस्त जहां इकट्ठे हो, वहां हंसी मजाक तो चलता ही है। कई लोगों की आदत होती है कि वे दूसरों के सामने जैसी कि दोस्तों या परिवार के लोगों के बीच अपनी पत्नी का किसी बात पर मजाक उड़ा देते हैं और उस पर हंसने लगते हैं। पुरुषों की ये आदत पत्नियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और ये उन्हें आपसे नफरत करने पर मजबूर कर सकती है। पत्नी हमेशा चाहती है कि आप दूसरों के सामने उसका सम्मान करें। उन्हें लगता है कि आप ही उनका सम्मान नहीं करेंगे, तो दूसरे क्या करेंगे।

2. दूसरी महिलाओं की तारीफ

एक पत्नी चाहती है कि आप उसके सामने दूसरी महिलाओं की तारीफ कम ही करें, क्योंकि आपकी इस आदत को वो अपना अपमान समझती है। अगर आप अपनी पत्नी के सामने किसी औऱ औरत की बातें भी करते हैं, तो उन्हें लगता है कि आप उन्हें कम आंक रहे हैं।

3. बात-बात पर मां से तुलना करना

एक पत्नी हमेशा आपके लिये हर वो चीज करना चाहती है, जिससे आपको खुशी मिले। वो चाहती है कि आप उनके प्रयासों को सराहें, ना कि उनकी तुल ना बात-बात पर अपनी मां से करें। हो सकता है आपको ये कहने की आदत हो कि खाना तो मेरी मां ही अच्छा बनाती है, तुम्हारे हाथों में वो वाला स्वाद नहीं है। आपके इस कथन में पत्नी को उसका अपमान नजर आ सकता है।