अगर तत्काल टिकट कंफर्म नहीं होता है तो क्या पैसे वापस मिल जाएंगे? जानिए रेलवे ने इस पर क्या बनाया है नियम

कभी न कभी आपने तत्काल टिकट जरूर बुक की होगी लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि आपका तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में चला जाता हैं। वेटिंग लिस्ट में जाने से आपके मन में कई सारे सवाल आते है जैसे कि हमारा टिकट कन्फर्म होगा कि नही होगा, अगर कन्फर्म होगा तो कब तक कन्फर्म होगा?

Indian Railway

साथ में यह भी सवाल आता है कि अगर टिकट कन्फर्म न हो और वेटिंग में रह जाये तो क्या हम टिकट कैंसिल कर सकते हैं या नही? इसके अलावा यह सवाल तो जरूर आता होगा कि अगर टिकट वेटिंग में ही रह जाए तो क्या आपको आपका पैसा रिफंड मिलेगा? अगर मिलेगा तो कितना मिलेगा और कितने दिनों के अंदर मिलेगा?

तत्काल टिकट वेटिंग से कन्फर्म होगा या नहीं?

आपकी जानकारी के लिए बतादे कि अगर आपका तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में रह जाता हैं और जिस रुट के लिए आपने टिकट बुक की हैं उसके लिए ज्यादा ट्रेनें नही हैं तो ऐसे में आपका टिकट कन्फर्म होने के चान्सेस बहुत ही कम है। चूंकि, जो भी इंसान तत्काल टिकट बुक करता है वह या तो इमरजेंसी में करता है या फिर पहले बुक नही कर पाता हैं तो जाने के पहले तुरंत बुक करता है। इसलिए यह कहा नही जा सकता कि आपका टिकट कन्फर्म होगा कि नही। यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है।

रिफंड मिलता हैं या नहीं?

अगर आपका तत्काल टिकट कन्फर्म होता हैं तो आपको एक भी पैसा रिफंड नही मिलता हैं। इस वजह से कोई भी अपना तत्काल कन्फर्म टिकट कैंसिल नही करना चाहते। पर हा, अगर आपका तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रह जाता हैं और चार्ट बन जाता हैं तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि आपका टिकट ऑटोमेटिकली कैंसिल हो जाता हैं।

इसके साथ ही आपका पैसा भी रिफंड हो जाता हैं। अगर आपकी स्लीपर कोच की टिकट हैं तो 60 रुपया चार्ज काटकर बाकी के पूरे पैसे वापस आपके बैंक खाते में भेज दिए जाते हैं। अगर आपकी एसी की टिकट हैं तो उसमे से 65 रुपए काटकर बाकी के पूरे पैसे वापस मिल जाते हैं।

कितने दिनों के अंदर मिलेगा रिफंड?

अब सवाल उठता है कि रेलवे कितने दिनों के बाद हमारे खाते में पैसे भेजता है? तो मैं आपको बता दूं कि अगर आपका टिकट वेटिंग में ही रह जाता हैं तो सात दिनों के अंदर आपको आपके पैसे रिफंड कर दिए जाते है। इस वजह से आपको थोड़ा इंतजार करना होता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें