क्या ट्रेन की पटरी पर हाई वोल्टेज करंट का तार लगाने से पूरे देश में करंट फैल जाएगा? जानिए इसकी सच्चाई

भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रेलवे की पटरियां पुरे देश में बिछी हुई हैं और सभी पटरियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। आज का हमारा विषय बड़ा ही दिलचस्प हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर हाई वोल्टेज वाला करंट का तार यदि रेल की पटरियों पर टच कर दिया जाए तो क्या करंट पूरे देश की पटरियों में दौड़ जाएगा। 

Rail Line

कभी न कभी तो यह सवाल आपके दिमाग मे भी जरूर आया होगा। तो आज हम आप सभी के इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं। शायद आपका मानना हो कि हा यह करंट तो पूरे देश में फैलेगा ही क्योंकि सभी पटरियां एक दूसरे से जुड़ी होती हैं। लेकिन हम आपको बता दे कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।

अगर रेल की पटरियों पर करंट छोड़ दिया जाए तो यह करंट ज्यादा दूर नही फैलेगा क्योंकि रेल की पटरियां ज़मीन के साथ जुड़ी होती हैं। अगर अपने रेल की पटरियों को ध्यान से देखा है तो आपको पता होगा कि थोड़ी थोड़ी दूरी पर ट्रैक को बांधने वाली धातु की छड़ी ज़मीन के अंदर तक गड़ी होती हैं।

आपको यह बात तो पता ही होगी कि अर्थिंग करंट को ज़मीन के अंदर भेज देता हैं। अगर रेल की पटरी पर करंट छोड़ दिया जाए तो सारा करंट ज़मीन के अंदर चला जाएगा। हालांकि, अगर रेल की पटरी पर बहुत ज्यादा वोल्टेज का तार गिर गया तो यह रेल की पटरी को पिघला भी सकता हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ था गोरखपुर के कुसुमहि रेलवे स्टेशन के पास। जब रेल की पटरी पर पच्चीस हजार वोल्ट का तार गिर गया था और उसके गिरने से पटरी का कुछ हिस्सा पिघल गया था। लेकिन छोटे मोटे करंट से ऐसा कुछ भी नही होगा।

error: Alert: Content selection is disabled!!
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें