WI vs IND: बिना बताए बैटिंग करने पहुंच गए चहल, फिर लोगों ने उड़ाया जमकर मजाक, वीडियो हुआ वायरल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम प्रबंधन ने ड्रेसिंग रूम में वापस बुला लिया। टीम इंडिया चाहती थी कि डेब्यूटेंट मुकेश कुमार बल्लेबाजी के लिए आएं, लेकिन चहल बल्ला लेकर मैदान में उतरे।

Yuzvendra Chahal
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जैसे ही युजवेंद्र को वापस लौटने का इशारा किया गया तो वे तुरंत वापस भागे, लेकिन जल्द ही उन्हें क्रीज पर लौटना पड़ा। क्योंकि नियमों के मुताबिक उनकी जगह कोई और बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता था।

यह मजेदार घटना कब घटी?

यह पूरी घटना दूसरी पारी के आखिरी ओवर में हुई, जब भारत को जीत के लिए पांच गेंदों में 10 रन चाहिए थे और उसके आठ विकेट गिर गए थे। हालांकि, चहल एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे और 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया नौ विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी।

स्टार बल्लेबाज घुटनों के बल गिरे

भारत को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम ने अगले ओवर में कप्तान पंड्या (19) और संजू सैमसन (12) के विकेट गंवा दिए। होल्डर ने पंड्या को बोल्ड किया जबकि सैमसन रन आउट हुए. वह ओवर मेडन थी। जोसेफ के अगले ओवर में महज पांच रन बने. भारत को आखिरी तीन ओवर में 32 रन चाहिए थे।

अक्षर पटेल (13) ने होल्डर के छक्के के साथ 18वें ओवर में 11 रन बनाए, लेकिन अगले ओवर में मैकॉय ने उन्हें हेटमायर के हाथों कैच करा दिया। अर्शदीप ने मैकॉय पर लगातार दो चौके लगाकर भारत को उम्मीद जगायी। मेहमान टीम को आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे। शेपर्ड ने कुलदीप यादव (03) को बोल्ड किया जबकि अर्शदीप (11) को रन आउट कर भारत की जीत की उम्मीदें खत्म कर दीं।

कैरेबियाई गेंदबाज चमके

वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर (2/19), ओबेड मैकॉय (28 रन देकर दो विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (2/33) ने अच्छी गेंदबाजी की। बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट लिया। भारत के लिए पदार्पण कर रहे तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव (21) और कप्तान हार्दिक पंड्या (19) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। कप्तान रोवमैन पावेल (32 गेंद में 48 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और निकोलस पूरन (34 गेंद में 41 रन, दो चौके, दो छक्के) की मदद से वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 149 रन बनाये।

error: Alert: Content selection is disabled!!