48 साल की उम्र के बाद भी क्यों अविवाहित है सैफ की बहन सबा खान, जानिए इसकी वजह

पटौदी खानदान और सैफ अली खान के परिवार को भला कौन नहीं जानता। लेकिन आपको जानकर अचरज होगा कि सैफ अली खान व सोहा अली खान की सगी बहन सबा खान फिल्मी लाइमलाइट से बिल्कुल दूर हैं पर उन्हें सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर हमेशा एक्टिव देखा जा सकता है।

Saba Ali Khan and Saif Ali Khan

क्योंकि सबा सैफ व सोहा की तरह फिल्मों में काम नहीं करतीं बल्कि वह एक बेहतरीन टैरो कार्ड रीडर और ज्वेलरी डिजाइनर हैं।

जहां सैफ व सोहा विवाह करके सेटल हो चुके हैं वहीं उनकी बहन सबा 48 साल की उम्र के बावजूद अभी तक अविवाहित हैं। आज के आलेख में हम आपको बताएंगे सबा खान के शादी न करने का करण जिसका खुलासा उन्होंने स्वयं एक साक्षात्कार में किया।

सबा ने बताई शादी न करने की वजह

सबा ने साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया कि दरअसल अभी तक मुझे मेरे मन माफिक सोलमेट नहीं मिला है। उनका मानना है की शादी सेटल होने तक सीमित नहीं है बल्कि पार्टनर ऐसा होना चाहिए जो एक दोस्त बनकर भी साथ दे। इसके साथ ही दोनों के विचारों और भावनाओं में पर्याप्त तालमेल होना ज़रूरी है।

लुक्स और पैसे को प्राथमिकता नहीं देती सबा

सबा ने इस बात को बहुत बेबाकी से कहा कि पैसा वह लुक्स मेरी प्राथमिकता कभी नहीं रही। मुझे एक ऐसा सोलमेट चाहिए जो मेरा दोस्त भी बन सके और मुझे समझ सके। सबा ने बताया कि उन्हें विवाह से कोई समस्या नहीं है। समय आने पर अपना मन माफिक पार्टनर मिलने पर वह अवश्य शादी करेंगी।