ट्रेन के टिकट पर CURR_AVBL क्यों लिखा होता है? जानिए टिकट बुक करते समय इससे पैसा कैसे बचा सकते हैं?

ट्रेन में कहीं पर भी आने जाने के लिए लोग टिकट बुक करते हैं क्या आपने ट्रेन टिकट पर कई प्रकार के शॉट फ्रॉम वर्ड देखे होंगे हर किसी टिकट में आपको यह देखने को मिलेगी। इनको समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है। कुछ बर्थ का स्टेटस Curr_avbl लिखा होता है। क्या आप इसका सही मतलब समझते हैं। अगर नहीं जानते तो हम आपको यहां तक आने वाले हैं…

Indian Railway

आज के समय में लंबा सफर तय करने के लिए अक्सर लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं। दिमाग में एक ही ख्याल आता है कि जैसे ही सफर करना सही है। रोजाना आप देखेंगे कि करोड़ों की संख्या में लोग रेलवे का सफर करते हैं। ऐसे में वह पहले से ही अपनी सीट को रिजर्व करवा लेते हैं। जिससे उनको ट्रेन में बैठने की उचित सुविधा मिल जाती है। और किसी तरह की कोई परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ता है।

जब ट्रेन में सीट पूरी फुल हो जाती है तो टिकट बुक करने वालों को वेटिंग लिस्ट में टिकट दे दी जाती है। कंफर्म टिकट वाले यात्री जब अपने टिकट को किसी कारणवश कैंसिल कर देते हैं। उसी स्थिति में वेटिंग या आर ए सी की टिकट को रेलवे डिपार्टमेंट कंफर्म कर देते हैं।

कुछ ट्रेन में चलने से पहले ही सीट का स्टेटस CURR_AVBL लिखा होता है। जिसका आप सही अर्थ समझते हैं आपको हम बताते हैं कि रेलवे टिकट को बुक करते समय जो curr_avbl लिखा है, उसका सही अर्थ क्या होता है जानते हैं..

अंतिम रेलवे के चार्ट में शुरुआती स्टेशन पर चलने से 4 घंटे पहले यह चार्ट बनकर तैयार हो जाता है। कुछ ट्रेन में जब चार्ट बनकर तैयार होता है। तब भी सीट खाली रह जाती है। उन सभी सीट को पैसेंजर के लिए लास्ट समय में रिजर्व कर दिया जाता है। यह टिकट ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक की जा सकती हैं।

 ऑनलाइन चेक करते समय इंसीट का स्टेटस CURR_AVBL लिखा होता है। इसका अर्थ यह होता है कि फाइनल चार्ट बनकर तैयार होने के बाद में खाली सीट उपलब्ध ना होना। CURR_AVBL के दिखने के बाद में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधा घंटा पहले ही रेलवे द्वारा नॉर्मल टिकट पर ही कंफर्म सीट बुक करवा सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें