गरीब रथ का AC कोच सस्ता क्यों होता है? जानिए गरीब रथ ट्रेन की पूरी कहानी क्या है?

अक्सर हम सभी लोग ट्रेन में सफर करते हैं। और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ज्यादा ख़र्चा अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते और इस कारण वे जेनेरल या फिर स्लीपर कोच में ही अपना सफर तय करते हैं। इसलिए कई बार उनके मन में यह खयाल आता हैं कि काश वे भी कम किराए में एसी कोच में सफर कर सकते और उसका लुफ्त उठा सकते।

Garib Rath

तो आज हम एक ऐसी ट्रेन के बारे में आपको बताने वाले हैं जो पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और कम खर्चे में आप इसमें एसी कोच में यात्रा कर सकते हैं वो भी पूरी सुविधाओं के साथ। इस ट्रेन का नाम है गरीब रथ।

इस ट्रेन को भारतीय रेलवे ने 2005 में शुरू किया था। इस ट्रेन को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मिड्ल क्लास के लोगों को कम किराए पर एसी की सुविधा उपलब्ध कराने के इरादे से शुरू किया था। इस ट्रेन के सभी कोचेस वातानुकूलित हैं यानी कि एयर कंडिशन्ड हैं। और इसका किराया भी दूसरे आम ट्रेनों से कम है।

अगर हम दूसरे ट्रेनों के साथ इस ट्रेन के 3 एसी के किराये की तुलना करें तो गरीब रथ का किराया काफी कम है। इस ट्रेन के एक कोच में टोटल 78 सीट्स होती हैं। इस ट्रेन के एक कंपार्टमेंट में 2 लोअर बर्थ, 2 मिड्ल बर्थ, 2 अप्पर बर्थ, 1 साइड लोअर बर्थ, 1 साइड मिड्ल बर्थ और 1 साइड अप्पर बर्थ, कुल मिलाकर 9 सीट्स होती हैं परंतु दूसरी ट्रेनों में कुल 8 सीट्स ही होती हैं।

दूसरी ट्रेनों के एसी कोच में पैसेंजर्स को चादर, कम्बल और तकिए दिए जाते हैं लेकिन गरीब रथ में ये सब कुछ नहीं दिया जाता। अगर किसी को ये सब चाहिए तो उन्हें एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे। इसके लिए टिकट बुक करते समय यदि आप बेडिंग फैसिलिटी का ऑप्शन ऑन करेंगे तो उसी समय इसके चार्जेस जोड़कर आपको मिल जाएगा या फिर आप ट्रेन में भी ले सकते हैं।

गरीब रथ ट्रेन भी एक फ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हैं जैसे कि राजधानी या फिर दूरोंटो एक्सप्रेस ट्रेन हैं। अगर हम इसकी स्पीड की बात करें तो यह 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती हैं।

जब हम दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों जैसे राजधानी हो गई या फिर दूरोंटो हो गई, इनमें ट्रेवल करते हैं तो हमें खाना भी मिलता हैं और साथ ही बिस्तर भी। जिनका किराया टिकट के साथ ही जोड़ लिया जाता हैं। लेकिन गरीब रथ ट्रेन में ऐसा नहीं है। इसमें अगर हमें बीएड रोल चाहिए या फिर खाना तो हमें एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। यही वजह है कि गरीब रथ ट्रेन दूसरी ट्रेनों के मुकाबले सस्ती हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें