अगर जायदाद के कागजात हो जाए गुम तो क्या करना चाहिए? जानिए आसानी से कागजात पाने के 3 उपाय

कहा जाता है कि जायदाद कि कागजात जायदाद से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसलिए उसे काफी संभालकर भी रखा जाता है। लेकिन फिर भी हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि जायदाद के असली कागजात गुम हो जाते हैं या किसी भी प्रकार से नष्ट हो जाते हैं।

Property Document

कई बार परिवार में ही कोई सदस्य बाकी सदस्य को परेशान करने के लिए कागजात अपने पास रख लेते हैं और देने से मना कर देते हैं। कई बार ऐसा भी हो सकता है कि हमने जायदाद के ओरिजिनल कागजाद लोन के लिए बैंक को दिया और लोन पूरा होने पर हमें कागजाद न मिल पाए, यानी बैंक की गलती से कहीं गुम हो जाए तो आइए जान लेते हैं कि इन सभी परिस्थिति में क्या करें।

1. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाए

अगर आपका ओरिजिनल कागजात गुम हो गए हैं तो सबसे पहले जो कागजात आपको नहीं मिल रहा है उसके बारे में आपको पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी। गुमशुदगी की रिपोर्ट बहुत से राज्य में ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं और जहां ऑनलाइन न हो वहां आपको उस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी। रिपोर्ट में आपको कागजात की विस्तृत जानकारी देनी होगी और बताना होगा कि यह कागजात किस प्रकार गुम हुए हैं। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद आपको गुमशुदगी का एक नंबर भी मिलता है जिसे आपको संभाल कर रखना है।

2. दैनिक पत्रिका में प्रकाशित करवाए

आपको अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने एरिया के दैनिक पत्रिका में प्रकाशित करवा देना चाहिए कि आपकी इस जायदाद कि कागजात गुम हो गए हैं और अगर उसका कोई मिस यूज करेगा तो आप की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मान लीजिए आपके कागजात को दिखाकर कोई डिल करने की कोशिश करता है या पैसे लेने की कोशिश करता है तो आपको उस समय यह काफी मदद करेगी।

3. पेपर की सर्टिफाइड कॉपी निकाल लें

आपके गुम हुए पेपर की सर्टिफाइड कॉपी निकाल सकते हैं। सर्टिफाइड कॉपी के लिए आपकी जायदाद जहां की है वहां के सबरजिस्टर ऑफिस में आवेदन देनी होगी और ऑफिस की थोड़ी बहुत फीस होती है वो पेमेंट भी करना होगा। फिर दो-तीन दिन में आपको सर्टिफाइड कॉपी मिल जाएगी। यह सर्टिफाइड कॉपी ओरिजिनल कागजात के बराबर होता है तथा इसे कोर्ट भी एविडेंस के तौर पर स्वीकार करती है।