कार के टायर पर लिखे इन नंबरों का मतलब क्या होता है? इसमें छिपी होती है काम की जानकारी, ज्यादातर लोगों को नहीं होगा मालूम

आप में से बहुत सारे लोगों ने कार या किसी अन्य वाहन के टायरों पर एक नंबर लिखा हुआ देखा होगा। टायरों पर यह नंबर कुछ (225/50R17 94V) इस तरह से लिखे होते हैं। आप में से बहुत सारे लोग टायरों पर ऐसे नंबरों को देखकर सोचते होंगे कि आखिर टायर पर यह नंबर क्यों लिखे जाते हैं।

Car Tyres Info
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

वहीं अधिकतर लोगों को इस पर ध्यान ही नहीं जाता है, लेकिन जो लोग इसे एक बार देखते हैं तो उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आता है। तो चलिए अब हम आपको इस लेख के माध्यम से बताते हैं कि कार के टायर पर लिखे उस नंबर का मतलब क्या होता है?

पंचर बनवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह नंबर

आपको बता दें कि टायरों पर लिखे नंबर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस नंबर में बहुत सी काम की जानकारी छुपी होती है। बता दें कि जब आपके कार या अन्य वाहन का टायर पंचर होता है तब उसे बदलवाते समय भी यह नंबर काम में आता है। आपको बता दें कि टायर के ऊपर लिखे वह नंबर उसके साइज, परफॉर्मेंस और टाइप के बारे में जानकारी देता है।

टायरों पर लिखे नंबर के हर एक डिजिट का अपना अलग मतलब होता है, जैसा कि अगर किसी टायर पर यह नंबर (225/50R17 94V) लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कुछ यूं है तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं।

पहले के तीन डिजिट चौराई बताते हैं

(225/50R17 94V) अगर हम इस नंबर को उदाहरण के तौर पर लें तो इसके पहले के तीन डिजिट टायर के चौराई को mm के बारे में बताता है, यानी कि इस नंबर का टायर 225mm चोरा होगा।

आगे के डिजिट यह बताते हैं टायर के बारे में

225 के बाद के 2 अंक टायर की ऊंचाई को चौड़ाई के प्रतिशत के बारे में बताते हैं, जैसे कि 225/50 का मतलब होगा टायर की ऊंचाई 111.5mm है। इस नंबर के बाद अंग्रेजी में जो अल्फाबेट लिखे होते हैं उसका मतलब टायर के कंस्ट्रक्शन टाइप से होता है। जैसे कि इस उदाहरण में आर का मतलब है रेडियल पलाई।

टायर कितना लोड उठा पाएगा यह भी बताता है नंबर

इस उदाहरण में आर के बाद जो संख्या लिखी गई है वह टायर के रिम साइज को बताती है जो इंच में होती है। जैसे कि इस उदाहरण में 16 का मतलब है रिंग का साइज 16 इंच है। 16 के बाद की संख्या टायर के लोड इंडेक्स को बताती है जो टायर के अधिकतम भार को दर्शाता है। इसका मतलब यह होता है कि जब आप टायर में हवा भरेंगे तो वह कितना लोड उठा पाएगा। इस चीज को दर्शाता है 16 के बाद का डिजिट। टायर पर लिखा गया अंतिम अक्षर स्पीड रेटिंग को बताता है जो टायर के अधिकतम स्पीड को दर्शाता है।

error: Alert: Content selection is disabled!!