Oppo के लिए काल बना Vivo का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगा पावरफुल बैटरी और डुअल रियर कैमरा, जानिए कीमत

जानी मानी स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी, जो अपने हैंडसेट्स की कैमरा क्वालिटी के लिये लड़कियों के बीच फेमस है, ने हाल ही में चीन में नए Vivo y53t 5g को लॉन्च किया है। ये फोन कंपनी की वाई-सीरीज़ के तहत लॉन्च किया गया है। ये हैंडसेट वाकई में लाजवाब है। इसमें 6.51-इंच HD+ डिस्प्ले और Mediatek Dimensity 700 SoC के साथ 6GB तक रैम की स्टोरेज भी है। ये फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है।

Vivo y53t 5g
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

वैसे वीवो अपने यूजर के लिए हर साल अलग-अलग तरह के स्मार्टफोन लेकर आती रहती है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। अब कंपनी द्वारा Vivo y53t 5g स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत बहुत है, इसके अलावा उसमे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में यह फोन उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो रहा है जिनका बजट कम है।

वीवो Y53t 5G कीमत

वीवो Y53t 5G के 4GB + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 11,980 रुपये और 6GB+128GB वाले मॉडल की कीमत 20 हजार के करीब है। इस स्मार्टफोन को ऑरेंज फ्रूट और ब्लैक ट्रफल कलर में लॉन्च किया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित ओरिजिनओएस ओशन स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है और 5G SA / NSA को सपोर्ट करता है।

वीवो Y53t 5G के फीचर्स

इस फोन के फीचर्स वीवो वाई35 जैसे ही बताये गये हैं। जैसे कि हमने ऊपर बताया ये हैंडसेट 6.51 इंच के एचडी + एलसीडी डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर से लैस है, जिसे LPDDR4x RAM, UFS 2.2 स्टोरेज और Mali-G57 MC2 GPU के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित OriginOS Ocean UI पर चलता है।

कैमरा क्वालिटी और बैटरी

कैमरा क्वालिटी की बात की जाये, तो पीछे के पैनल पर 13-मेगापिक्सल (चौड़ा) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) डुअल कैमरा सिस्टम और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस फोन की शोभा बढ़ाता है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है और यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

error: Alert: Content selection is disabled!!