अब सैमसंग और वनप्लस की लगेगी वाट….! Vivo लेकर आई दमदार 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी फीचर्स

भारतीय बाज़ार में VIVO अपनी नई तैयारी के साथ एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। ये स्मार्टफोन सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों के होश उड़ाने वाला है। कंपनी ने आने वाले नए स्मार्टफोन का नाम VIVO Y200e रखा हैं, जिसमें शानदार फीचर के साथ कमाल का लुक मिलने वाला है।

Vivo Y200e SMARTPHONE

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार कहा गया था कि कंपनी फरवरी 2024 में ही इस फोन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। टिपस्टर अभिषेक यादव ने VIVO Y200e के स्पेसिफिकेशन और प्राइज़ को ग्राहकों के साथ साझा किया है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक कंपनी VIVO Y200e में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्पले ग्राहकों को पेश कर सकती है। ये डिस्पले काफी शानदार होगा और 120 HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके लावा फोन में डिस्पले का पीक साइज़ 1200 नीट्स होने की संभावनाए हैं। कंपनी 6 जीबी और 8 जीबी ऑप्शन में लॉन्च कर सकती हैं।

कंपनी इस फोन के अंदर स्नैड्रैगन 4 जेन 2 दे सकती है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया हैं। वहीं 3 मेगापिक्सल के साथ डेप्थ सेंसर और फ्लिस्कर सेंसर भी मिलने की उम्मीद हैं। इसके अलावा 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद हैं।

बैटरी का भी कंपनी ने खास ख्याल रखा है और इसमें 5000 MAH की बैट्री दी गई है। साथ में कंपनी ने 44 वॉट का चार्जर जो फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। वहीं कंपनी ने शानदार साउंड के साथ 300 प्रतिशत ऑडियो बूस्टर भी इस फोन में शामिल किया है।

VIVO Y200e ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होने वाला है। फोन 185 ग्राम के साथ कई कलर ऑपशन में मौजूद रहेगा। कीमत इसकी 20 हज़ार के आस पास होने वाली है। ये फोन मार्केट में ओप्पो A79, सैमसंग ग्लैक्सी A15 और वनप्लस नॉर्ड CE 3 को टक्कर दे सकता है।