Velev का बड़ा तोहफा, मात्र 32,500 रुपये में दे रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

दुनिया में बढ़ती महंगाई की वजह से सफर करने के लिए लोग इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ बढ़ रहे हैं जो लोग वाहन पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं वो कोई सस्ती स्कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं होता है कि मार्केट में कौन-कौन सी स्कूटर अच्छी है।

Velev Motors VEV 01

जिन लोगों का बजट कम है उन्हें उसी हिसाब से स्कूटर खरीदना चाहिए। जो लोग सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं उन्हें उसकी खासियत और उसके फीचर्स के बारे में अवश्य जानकारी हासिल करनी चाहिए। तो चलिए आज हम एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं जिसे कम कीमत में कोई भी खरीद सकता है।

Velev Motors VEV 01 Scooter

Velev Motors एक अच्छी ब्रांड है जो कई तरह की इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करती है जैसे – स्कूटर, Auto, बाइक आदि। कंपनी ने अब एक बेहतरीन स्कूटर का निर्माण किया है जिसे गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाया गया है। उस स्कूटर की वजह से अब किसी को भी साइकिल से सफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Velev Motors VEV 01 Scooter की रेंज

जब भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात आती है तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल उठता है कि उसकी रेंज कितनी है। उसी तरह Velev Motors VEV 01 Scooter की रेंज के बारे में भी लोगों का सवाल होगा। तो मैं आपको बता दूं कि इस स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर तक का सफर आसानी से किया जा सकता है।

चार्जिंग समय को लेकर कंपनी का दावा है कि Velev Motors VEV 01 Scooter को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे तक का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को गांव तथा शहर दोनों जगहों के लोग खरीद सकते हैं, क्योंकि यह हर तरह के सड़कों पर चलने में सक्षम है।

Velev Motors VEV 01 Scooter की कीमत

कंपनी ने Velev Motors VEV 01 Scooter उन लोगों के लिए लॉन्च की है जो चाहकर भी साइकिल के अलावा किसी अन्य वाहन से सफर नहीं कर पाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 32,500 रुपये है जो बहुत कम है। वहीं, कंपनी इसे खरीदने के लिए EMI प्लान की सुविधा भी दे रही है।

Velev Motors VEV 01 Scooter के फीचर्स को देखते हुए इसकी प्राइस भी अच्छी है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 Kmpl है जिस वजह से इसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिन बच्चों की आयु 18 वर्ष नहीं हुई है वो भी इससे यात्रा कर सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें