Vastu Tips: घर में इस तरह लगाएं तुलसी का पौधा, फिर सभी देवी-देवता करेंगे आपकी रक्षा, बदल जाएगी किस्मत

प्राचीन काल से हिंदू धर्म को मानने वाले लोग वृक्षों की पूजा करते है, इसमें पीपल, बरगद तथा तुलसी शामिल है। कहा जाता है कि इन वृक्षों में देवताओं का वास होता है। ऐसा ही तुलसी का एक पौधा है जो औषधि दृष्टिकोण से भी बहुत लाभप्रद है तथा घर में लगाने से वहां का वातावरण शुद्ध हो जाता है। इसके अलावा घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

Vastu Tips

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु बहुत प्रशन्न होते हैं, इसके अलावा माता लक्ष्मी भी खुश होती है। ज्योतिष शास्त्र में तुलसी को लेकर बहुत सारी चीजें बताई गई है, जिसमे इसकी दिशा को लेकर भी जिक्र किया गया है।

अगर आप अपने घर में तुलसी का पेड़ लगाने जा रहे हैं तो इसकी दिशाओं के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप गलत दिशा में तुलसी का पौधा लगाते हैं तो इससे आपके घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश करेगी, तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं।

वास्तुशास्त्र के अनुसार इस दिशा में लगाए तुलसी का पौधा –

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। भूल से भी दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए अन्यथा परिणाम प्रतिकूल होंगे।

2. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि तुलसी आप चाहे उत्तर या पूर्व दिशा में लगा रहे हैं तो उस दिशा का स्थान पूरी तरह साफ होना चाहिए। इसके अलावा वहां पर कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए।

3. तुलसी का पौधा रोपण करने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है। यदि किसी कारणवश शुक्रवार के दिन आप तुलसी का पौधा नहीं लगा पा रहे हैं तब आप सोमवार या शनिवार के दिन तुलसी का पौधा रोपण करें। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि भूल कर भी आपको रविवार के दिन तुलसी के पौधे का रोपण नहीं करना है। कोशिश करें कि गोधूलि की बेला से पहले तुलसी के पौधे का रोपण कर लें।

4. रात्रि की बेला में तुलसी के पौधे का रोपण नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से तुलसी के रोपड़ से जो मनोवांछित फल मिलने वाला हैं। वह फल तब आपको नहीं मिलेगा। वास्तु शास्त्र में जो विधि बताई गई है उसी के अनुसार ही तुलसी के पौधे का रोपण करें।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें