जब भी हम अपना नया घर या ऑफिस बनाते हैं, तो वास्तु शास्त्र का पूरा ध्यान रखते हैं। वास्तु के अनुसार ही हम घर में हर कमरे, दरवाजे या सीढ़ियों की दिशा निर्धारित करते हैं। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है। इसके अलावा घर में कौन सी चीज कहां रखनी है, ये भी वास्तु शास्त्र के अनुसार ही निश्चित किया जाता है।
आज के हमारे इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि घर के मुख्य द्वार पर कौन सी चीजें रखना आपकी जिंदगी में नकारात्मकता या कंगाली ला सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य द्वार न केवल परिवार के लिए बल्कि ऊर्जा के लिए भी प्रवेश द्वार होता है। आपके घर में सकारात्मकता प्रवेश करेगी या नकारात्मकता ये आपके मुख्य द्वार पर पड़ी कुछ चीजें तय करेंगी। यहीं से घर में सुख और सौभाग्य का प्रवेश होता है। इसी लिये मुख्य प्रवेश द्वार को काफी महत्व दिया जाता है।
बिल्कुल भी गंदगी ना हो
घर का प्रवेश द्वार हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिये। लक्ष्मी भी उसी घर में प्रवेश करती है, जहां साफ सफाई हो। इसीलिये घर के प्रवेश द्वार को हमेशा साफ रखें और यहां कचरा ना जमने दें। साफ-सुथरे प्रवेश द्वार से सकारात्मक ऊर्जा ही प्रवेश करती है।
ये चीजें बिल्कुल भी ना हो
मुख्य द्वार के पास शू रैक, पुराना फर्नीचर, कूड़ेदान, टूटी कुर्सियां या स्टूल रखने से बचें। ये चीजें नकारात्मकता को आकर्षित करती हैं। इसके आलावा मुख्य द्वार के सामने कभी भी शीशा न रखें। इसके अलावा झाड़ू भी मुख्य द्वार पर नहीं होनी चाहिये।
पेंटिंग्स
घर या ऑफिस के मुख्य द्वार पर कोई भी ऐसी पेंटिंग या कलाकृति न लगाएं, जिसमें काला रंग हो। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।
लाइटिंग
घर के मुख्य द्वार या प्रवेश द्वार पर बत्ती लगवाते समय लाल रंग की बत्ती का प्रयोग करने से बचें। उस दौरान आप ला की जगह किसी अन्य रंग की बत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी।