Vastu Tips: रसोई के इस चीज को पर्स में रखते ही बदल जाएगी आपकी किस्मत, फिर आपके पास खुद आएगा पैसा

सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य में हल्दी का प्रयोग जरूर किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में शुभ हल्दी का संबंध बृहस्पति देव से माना गया है। सेहत से लेकर सौभाग्य के लिए शुभ माने जाने वाले काली और पीली हल्दी के कई उपाय ऐसे हैं, जो आपके स्वास्थ्य और संपत्ति में इजाफा कर सकते हैं।

Vastu Tips

हल्दी चाहे काली हो या पीली, धार्मिक, ज्योतिष और आयुर्वेद की दृष्टि से हल्दी बहुत ही गुणकारी मानी जाती है। पूजा-पाठ, खाने-पीने में इस्तेमाल होने वाली हल्दी को लेकर ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से चमत्कारिक लाभ मिलते हैं। आइए काली और पीली हल्दी के सरल और असरदार उपायों के बारे में जानें।

पीली हल्दी के सरल उपाय

यहां पर हम दो तरीकों के बातरे में जानने वाले हैं पहला पीली हल्दी तथा दूसरा काली हल्दी के बारे में। तो चलिए अब हम पहले पीली हल्दी के बारे में अच्छी तरह समझते हैं।

1. नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए

अगर आपके घर में भारीपन या नकारात्मक ऊर्जा का अहसास हो रहा है, तो इसे दूर करने के लिए आप पीली हल्दी का एक आसान सा उपाय कर सकते हैं। घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करने के लिए प्रत्येक गुरुवार को पूरे घर में हल्दी का पानी छिड़कें। हल्दी के इस उपाय से आपको देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी और यहां कभी भी धन और अन्न की कमी नहीं होगी। यदि आप भगवान विष्णु की साधना कर रहे हैं तो उन्हें शीघ्र प्रसन्न करने के लिए आपको उनके मंत्र का जाप हल्दी की माला से करना चाहिए।

2. नजर दोष के लिए

अगर आपको लगता है कि आपके वैवाहिक जीवन या आपके घर की खुशियों पर बार-बार किसी की नजर लग रही है, तो इससे बचने के लिए आपको अपने घर के बाहर मुख्य द्वार के पास पीली हल्दी से स्वास्तिक बनाना चाहिए। इस उपाय को करने से आपको सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

3. हर दिन लगाएं हल्दी का तिलक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु और मीन राशि जिनके स्वामी स्वयं बृहस्पति हैं, उन्हें जीवन में शुभता प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन पीली हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। इसी तरह पानी में एक चम्मच पीली हल्दी डालकर नहाना भी बहुत शुभ साबित होता है।

4. पर्स और तीजोरी में रखें हल्दी की गांठ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पर्स में हल्दी की गांठ रखने से कभी भी पैसों की तंगी नहीं आती। इसके अलावा तिजोरी में भी पीली हल्दी लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखना काफी शुभ माना जाता है।

काली हल्दी के सरल उपाय

उपर आपने पीली हल्दी के बारे में जान लिया होगा, लेकिन अब हम काली हल्दी के बारे में बताने वाले हैं, इस वजह से नीचे दी गई सभी जानकारी अच्छी तरह पढ़िए।

1. काली हल्दी का टोटका

मान्यता है कि काली हल्दी से किया गया उपाय कभी निष्फल नहीं जाता है। मान्यता है कि दीपावली की रात काली हल्दी को कुछ सिक्कों के साथ लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से साल भर धन की कमी नहीं होती है।

2. नजर उतारने के लिये

मान्यता है कि काली हल्दी को काले कपड़े में बांधकर नजर वाले व्यक्ति के ऊपर से सात बार प्रवाहित करने से नजर हट जाती है।

3. धन संपत्ति के लिए

अगर आपको लग रहा है कि तमाम कोशिशों के बाद भी आपके पास धन नहीं आ रहा है, तो आप काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में नागकेसर और सिंदूर डालकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें और फिर इसे अपने धन स्थान पर रख दें। इस उपाय से आपके धन का भंडार हमेशा भरा रहेगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें