Vastu Tips: घर से जल्द हटा दें ये चीजें, वरना आर्थिक स्थिति हो जाएगी खराब, फिर कंगाल होने में नहीं लगेगी देर

Vastu Tips: भारतीय वास्तु में सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा का विशेष महत्व है। इन्हीं शक्तियों के कारण हमारे जीवन में सुख शांति का वास होता है और इनका प्रतिकूल प्रभाव जीवन में परेशानियों को बढ़ा देता है।

Vastu Tips
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

कभी कभी ऐसा होता है कि हमारे जीवन में परिस्थितियां अचानक से बदलने लगती हैं और यह महसूस होता है कि दैनिक जीवन में समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में हमें सचेत हो जाना चाहिए तथा अपने घर पर रखी हुई चीजों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का उल्लेख है जिनको रखना घर में दुर्भाग्य का कारण बनता है। आइए जानते हैं वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें घर में ना रखने की सलाह वास्तु में दी गई है –

पुराने पड़े हुए कपड़े

वास्तु के अनुसार ऐसे पुराने कपड़े जिन्हें हम इस्तेमाल न करते हों तथा घर में वैसे ही पड़े हों, इन्हें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है जिस वजह से हम अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। अतः जितनी जल्दी हो सके ऐसे फटे पुराने कपड़ों को घर से हटा देना चाहिए।

फटा पर्स रखने से करें परहेज

यदि आपके पैसे रखने वाला पर्स फट गया है या आपने अपने पर्स में भगवान की फटी हुई फोटो रखी है तो दोनों ही चीजों को शीघ्र हटा दें। साथ ही यदि घर में टूटी तिजोरी है तो उसे भी बदल दें। क्योंकि ये चीजें आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ धन की आवक को रोकेंगी। धन लाभ के लिए पर्स में 5 इलायची रखना शुभ होता है।

मकड़ी के जाले होते हैं अशुभ सूचक

घर में मकड़ी के जालों का होना एक अशुभ संकेत है जो जीवन में ख़राब समय का सूचक माना जाता है। इसलिए जहां तक हो सके घर की साफ सफाई का ध्यान रखें।

कुछ विशेष तस्वीरों को रखने से करें परहेज

ऐसा माना जाता है कि सजावट के लिए लगाई गई कुछ तस्वीरें हमारे जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र, किसी की की समाधि या कब्र, कांटेदार पौधे, महाभारत युद्ध का चित्र, नटराज की मूर्ति व ताजमहल का चित्र घर में लगाने से और उन्हें लगातार देखने से मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और जीवन में कुछ अच्छा होना बंद हो जाता है। अतः ऐसे चित्रों को घर में लगाने से परहेज करें।

कांटेदार पौधे डालते हैं प्रतिकूल प्रभाव

वास्तु के अनुसार घर पर कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए और ना ही उनकी तस्वीर रखनी चाहिए। क्योंकि इनसे नकारात्मकता बढ़ती है जो पारिवारिक क्लेश का कारण बनती है।

भगवान की खंडित मूर्तियां रखना है अशुभ सूचक

यदि घर में रखी हुई देवी देवताओं की कोई मूर्ति थोड़ी सी भी खंडित या टूट गई हो तो उसे तत्काल घर से हटाकर किसी पीपल के पेड़ के पीछे रख दें क्योंकि इन्हें घर पर रखने से तरक्की का मार्ग अवरुद्ध होता है। वास्तु के अनुसार किसी भी भगवान की एक से अधिक मूर्ति रखना वास्तु दोष का कारक बनता है।

error: Alert: Content selection is disabled!!