Vastu Tips: वास्तु शास्त्र और अन्य धर्म ग्रंथों के अनुसार हमारे घर में कुछ चीज़ें दिशा अनुसार या फिर गलत तरीके से समान रखने से घर में नकारात्मकता आती हैं लक्ष्मी घर से चली जाती हैं। वास्तु शास्त्र में निर्माण से जुड़ी चीज़ों के शुभ अशुभ फल के बारे में बताया गया है। अगर हम अपने हर कुछ चीज़ें सही ढंग से नहीं रखते तो घर में कंगाली का माहौल आ जाता है, और अगर किसी चीज़ को बीना हाथ धोए छूते हैं तो कंगाली छा जाती है।

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र में पांच तत्वों का ज़िक्र किया गया है जेड अग्नि, वायु, अंतरिक्ष और पृथ्वी। वास्तु शास्त्र इन पांच तत्वों को तालमेल बिठाकर रखता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर कुछ चीज़ें गलत जगह पर रखी जाएं तो मां लक्ष्मी हमसे दूर चली जाती हैं। चलिए जानते हैं वो तीन चीज़ें गलत जगह रखने से सावधान बरत सकते हैं।
1. तिज़ोरी के पीछे झाड़ू रखना
तिजोरी एक ऐसी जगह होती है जहां पर हम अपन पैसा रखते हैं और तिज़ोरी में माता लक्ष्मी का निवास होता है मगर हम तिजोरी के पीछे झाड़ू रखकर बहुत बड़ी गलती कर देते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी अलमारी या तिज़ोरी के पीछे झाड़ू रखने से धन में हानि हो सकती है।
2. किचन में दवाई रखना
कभी भी किचन में दवाई नही रखनी चाहिए इससे घर में नकारात्मकता फैलती है और परिवार के सदस्यों की सेहत पर असर पड़ता है।
3. बाथरूम के दरवाज़े को खुला छोड़ना
अपने घर के बाथरूम व शौचालय के दरवाज़े को आवश्यकता अनुसार खुला नही रखना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार दरवाजा खुला रखने से घर और कारोबार में पैसों का नुकसान होने लगता है।
4. तिजोरी के पास झूठे बर्तन रखना
अगर आप तिज़ोरी के आस पास झूठे बर्तन रखते हो तो घर में नुकसान होने लगता है और इससे आप कंगाल भी हो सकते हो। याद रहे कभी भी झूठे हाथों से तिज़ोरी को नहीं छूना चाहिए। अपनी तिज़ोरी के अंदर हमेशा लाल रंग का कपड़ा रखना चाहिए। अगर आप तिज़ोरी में काले कपड़े को रखते हैं तो माता लक्ष्मी रूष्ट हो जाती है जिसके कारण परिवार को धन कि समस्या का सामना पड़ेगा।