Vastu Tips: किसी को पैसे उधार देते समय हमेशा रखें इन बातों का खास ध्यान, वरना डूब सकता है आपका पैसा

कितनी बार चाह कर भी हम पैसों का लेन देन करने से बच नही पाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमे अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को या फिर किसी जान पहचान वाले को जरूरत पड़ने पर पैसे उधार में देने पड़ते है। पैसे उधार देने के बाद अक्सर हमे धोखा ही मिलता है और उधार में दिया गया पैसा वापस नहीं मिलता है।

Vastu Tips

कुछ लोगो की आदत होती है कि वे पैसा ले तो लेते है पर उसे लौटाना नही चाहते है। कई लोगो को यह शिकायत होती है कि उनका पैसा समय पर वापस नहीं मिलता है या फिर बिल्कुल मिलता ही नही है। ऐसे में उधार देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से चिंतित रहने लगता है। उधार दिए गए पैसों को डूबने से बचाने के लिए आप कुछ नियमों का पालन कर सकते है,  जिससे कि आपको पैसे डूबने या फिर वापस न मिलने का कोई डर न रहे। आइये जानते है उन नियमों को।

दिशा का रखें खास ध्यान

किसी को भी पैसे उधार देते समय दिशा का ध्यान अवश्य रखें। दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके पैसे ना दें, वरना पैसे आपको कभी वापस नहीं मिलेंगे। जब आप किसी को उधार पैसे देतें हैं तो उस दौरान उत्तर की तरफ चेहरा करके ही पैसा देने का प्रयास करें, ऐसा करने से आपका पैसा कभी नहीं डूबेगा।

पैसे वापस लेते समय भी ध्यान रखें कि आपका मुंह पश्चिम दिशा की ओर न हो, नहीं तो बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ेगी और आये हुए पैसे बीमारी के इलाज में ही खर्च हो जाएंगे। पैसों का लेन देन करते समय हमेशा अपने दांए हाथ का ही प्रयोग करें। बांए हाथ का प्रयोग करने से पैसा टिकता नहीं है।

पैसा गिनते समय न करें ये गलती

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे थूक लगा कर पैसे गिनते है। ऐसा करने का मतलब होता है कि आप माता लक्ष्मी का निरादर कर रहे है, जिस वजह से वो बुरा मान जाती है। इसलिए अपनी इस आदत को सुधारें और पैसे गिनने के लिए पानी का उपयोग करे।

इस दिन पैसे देने से बचे

ध्यान रखें कि आप संध्या के वक्त किसी को पैसे उधार में ना दें। इसके भी माता लक्ष्मी नाराज होती हैं। इसके अलावा किसी विशेष त्यौहार जैसे होली, दिवाली या अन्य त्यौहारों के दिन भी किसी को पैसे उधार में देने से बचें।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें