Vastu Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र में संपन्न और खुशहाल रहने के लिए कई तरह के उपाय और तरीके बताए गए हैं। साथ ही जीवन में होने वाली परेशानी तथा तनाव से निजात पाने के लिए भी अनेक युक्तियां बताई गई है।
वास्तु नियमों के अनुसार हर एक चीज के लिए दिशा व स्थान निर्धारित किए गए हैं क्योंकि हर चीज की अलग दिशा और ऊर्जा होती है जो की हमारे घर परिवार पर काफी अच्छा प्रभाव बनाए रखती है साथ ही आस पास के वातावरण को सकारात्मक बनाती है। अमूमन हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख व सुकून की लालसा रखता है।
इसीलिए वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियमों को सुझाया गया है जिनका पालन करने से हम इच्छित सुख को प्राप्त कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर यदि हम इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो जीवन में परेशानियों व समस्याएं बनी रहती हैं। आज हम आपको मिट्टी के मटके से संबंधित कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनका सकारात्मक परिणाम आपके जीवन को खुशहाल बना देगा।
धनवान बना देगा सही दिशा और दशा में रखा मटका
1. अपने घर में सदैव मिट्टी का मटका जल से भरकर रखें। क्योंकि मिट्टी और जल का संबंध बहुत पवित्र और मंगलकारी माना जाता है। भारतीय वास्तु के अनुसार जल के स्थान पर मां लक्ष्मी वास करती हैं।
2. हिंदू शास्त्रों में घर की उत्तर दिशा को देवताओं का स्थान माना गया है। अतः पानी से भरा मटका घर की उत्तर दिशा में रखना श्रेयस्कर होता है। ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं रहेगी तथा सुख समृद्धि बनी रहेगी।
3. अपने घर में रखें जल के मटके में हमेशा साफ जल भर कर रखें। आप इस जल को पीने अथवा खाना बनाने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं। यदि आप इस जल का प्रयोग नहीं करते हैं तो इसे घर में लगे पौधों में डाल दें। पर इस बात का ध्यान रखें कि जल को नियमित बदलते रहें।
4. यदि आपके अपने किचन में पानी से भरा कर मटका रखा है और उस पानी का प्रयोग पीने के लिए करते हैं तो रोज शाम को तुलसी में दीपक दिखाने के बाद एक दीपक अपने किचन में रखें मटके के पास भी नियमित रूप से रखें। ऐसा करने से आपके घर में सुख समृद्धि का वास बना रहेगा।
5. इस बात का हमेशा ध्यान रखें की मिट्टी से भरे मटके को चूल्हे के पास कदापि न रखें क्योंकि अग्नि और जल के पास पास होने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है जो परिवार के लिए अमंगलकारी हो सकता है।