Vastu Shastra: भारतीय ज्योतिष और वास्तु में धन को मानव के व्यवहारिक सत्य के रूप में स्वीकार किया गया है। उनके अनुसार धन कमाना और धन संचय दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। क्योंकि संचित धन ही हमारे भविष्य की आकस्मिक परिस्थितियों में काम आता है। पर यह तभी संभव है जब हमारा कमाया हुआ धन हमारे पास सही तरीके से टिका रहे।
कभी-कभी ऐसा होता है कि बहुत परिश्रम करने पर भी हम पर्याप्त धन नहीं कमा पाते और कभी किसी का भाग्य इतना प्रबल होता है कि बिना ज्यादा परिश्रम किए अपार धन अर्जित कर लेता है। पर इसके बावजूद वह पैसा बहुत दिनों तक उसके पास टिक नहीं पता और परिस्थितियां बिगड़ने लगती हैं।
ज्योतिषियों की मानें तो ऐसा जातक की कुंडली में अशुभ ग्रहों की दशा के कारण होता है। ऐसे व्यक्ति के हाथ में धन का टिकना मुश्किल होता है। आज हम आपको बताएंगे ज्योतिष शास्त्र में धन से संबंधित पानी के कुछ उपाय बताए गए हैं जिससे आपके पास धन भी टिकेगा साथ ही आर्थिक संकट से भी छुटकारा मिलेगा –
1. सोते समय लोटे में जल भर कर रखें सिरहाने
धन की तंगी से यदि आप परेशान हैं तो रात में सोते समय लोटे में जल भरकर अपने सिरहाने रख लें और प्रातः उसे नहाने के पानी में मिलाकर स्नान कर लें। नहाने के बाद अपराजिता के पौधे में नियमित रूप से पानी दें। ऐसा करने से आपके पास धन भी टिकेगा साथ में आर्थिक सुदृढ़ता भी बनीं रहेगी।
2. जगत पिता सूर्य देव को प्रातः
अर्ध्य नियमित रूप से प्रातः स्नान के बाद सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल भरकर अर्ध्य दें। सूर्य देव की कृपा से नौकरी हो या व्यवसाय,आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी साथ ही आर्थिक परेशानियों से भी दूरी बनी रहेगी।
3. गुलाब जल डाल कर करें स्नान
प्रातः काल नहाते समय पानी में थोड़ा सा गुलाब जल डालकर स्नान करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है तथा आपका अर्जित धन आपके पास टिका रहता है।