टीवीएस अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार बाइक लॉन्च कर चुकी है। अब उन्होंने बुलेट जैसी बाइक को टक्कर देने का मन बनाया है। इसी वजह से उन्होंने अब TVS Ronin की स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक में कई शानदार फीचर्स दी है जो बाइक लवर को बहुत पसंद आने वाला है।

TVS Ronin Special Edition के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम होगा। वहीं, कुछ लोग यह बाइक खरीदने का प्लान बना रहे होंगे। इस वजह से वो TVS Ronin के बारे में जानने के लिए इच्छुक होंगे। तो चलिए अब हम आपको TVS Ronin के स्पेशल एडिशन की माइलेज, फीचर्स और उसकी कीमत के बारे में बताते हैं।
TVS Ronin Special Edition की इंजन
टीवीएस राॅनिन स्पेशल एडिशन बाइक में Single Cylinder, 4 Stroke, 4 Valve, SOHC इंजन लगी हुई है जो 225.9cc की है। वह इंजन 20.4 PS पर 7750 rpm की अधिकतम शक्ति और 19.93 Nm पर 3750 rpm टॉर्क उतपन्न करने में सक्षम है। इससे साफ है कि कंपनी ने बुलेट को टक्कर देने के लिए इसे लॉन्च किया है।
TVS Ronin Special Edition की माइलेज और स्पीड
टीवीएस की यह बाइक माइलेज के हिसाब से भी बहुत अच्छी है। TVS Ronin Special Edition बाइक एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इस वजह से जो लोग ठीक-ठाक माइलेज वाली बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं उनके लिए भी यह मोटर साइकिल बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है। वहीं, इस बाइक की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
TVS Ronin Special Edition की फीचर्स
टीवीएस राॅनिन स्पेशल एडिशन बाइक में कई जबरदस्त फीचर्स दी गई है। कंपनी ने इसमें ड्यूल चैनल एबीएस, डीआरएलएस, मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, नेगिवेशन, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, Riding Modes, Service Due Indicator, डिजिटल ट्रिप मीटर और Fuel gauge सहित अन्य कई फीचर्स दी है।
TVS Ronin Special Edition की कीमत
अब बात आती है कि कंपनी ने टीवीएस राॅनिन स्पेशल एडिशन बाइक की कीमत कितनी रखी है? तो मैं आपको बता दूं कि इस मोटर साइकिल की एक्स शोरूम प्राइस 1.49 लाख से लेकर 1.73 लाख रुपये तक है। यह कीमत वेरिएंट के हिसाब से 1.49 लाख से लेकर 1.73 लाख तक रखी गई है। वहीं, इसकी ऑन रोड प्राइस देश के सभी राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती है।