Tone Totke: क्या आपके घर में भी भूत-प्रेत या देवी-देवता है? बीड़ी के इस टोटके से तुरंत करें मालूम

हम सभी ने भूतों के बारे में जरूर सुना है। बचपन में भीत-प्रेत की कहानियां भी सुनी हैं। लोगों का मानना है कि भगवान हैं, तो भूत प्रेत भी हैं। कई लोग हैं, जो इन सब बातों को नहीं मानते, तो वहीं कई लोग विश्वास करते हैं। ये एक प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा है।

Tone Totke

ऐसे में कहा जाता है कि अपने वातावरण को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए। गंदगी नहीं फैलानी चाहिए, ताकि हमारे आस पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे अन्यथा नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर सकती हैं। ऐसा होने से घर औऱ आपके जीवन में सब कुछ बुरा ही होने लगता है। हालांकि, ये पता लगा पाना भी थोड़ा मुश्किल है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं।

आज के इस लेख में हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताते हैं, जिसकी मदद से आप ये पता कर सकें कि आपके घर में किन शक्तियों का वास है। चलिए जानते हैं कैसे। इसके लिए आपको रात के समय एक गिलास पानी लेना हैं। उसमें 2 चम्मच नमक और वाइट विनेगर डाल देना है और उसे अच्छे से मिला देना है।

अब आप उसे एक ऐसे स्थान पर रख दें, जहां आपको नकारात्मक ऊर्जा का सबसे ज्यादा एहसास होता हो। फिर अगले दिन सुबह अगर आपको यह पानी गंदा या पीला मिले, तो समझ जाएं कि आपका शक सही था। आपके घर में भूत प्रेत जैसी शक्तियों का वास है और अगर पानी वैसा ही मिले तो ऐसा कुछ नहीं है।

और एक उपाय आप बीड़ी के साथ भी कर सकते हैं। ये करना बहुत ही आसान है। आप एक बीड़ी जलाकर उसे उल्टा रख कर और वहीं बैठ जायें और अपनी आंखें बंद कर लें। अब थोड़ी देर बाद अपनी आंखें खोलें।

अगर आपको बीड़ी घूमी हुई मिले, तो पक्का आपके घर में भूत पिशाच का साया है और अगर कोई बदलाव ना दिखे तो कुछ भी नहीं है। हम आपको बता दें कि हमारे इस लेख में बतायी गयी जानकारियां इंटरनेट और धार्मिक किताबों से ली गयी है, हम उन उपायों की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें