तुलसी का ये छोटा सा उपाय आर्थिक तंगी कर देगी दूर, फिर धन का होगा लाभ और तनाव से भी मिलेगी छुटकारा

धन धान्य से परिपूर्ण जीवन की अभिलाषा सभी को होती है। भारतीय धर्म और ज्योतिष में तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। साथ ही तुलसी की मंजरी को भी बहुत शुभकारी माना गया है।

Tulsi Manjari Remedies
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। घर में तुलसी रखना और नियमित जल चढ़ाना बहुत ही मंगलकारी व पवित्र माना जाता है। तुलसी के पौधे का तना, पत्तियां,लकड़ी, जड़, मंजरी, प्रत्येक चीज उपयोग में लाई जाती है।

भारतीय धर्म शास्त्रों के अनुसार तुलसी की नियमित रुप से पूजा करने से भाग्य अच्छा होता है, इसके अलावा घर की आर्थिक स्थिति और दरिद्रता दूर होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं तुलसी के कुछ विशेष चमत्कारिक उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर जीवन में सुख शांति और समृद्धि लायी जा सकती है।

1. आर्थिक तंगी से निजात

धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। भगवान विष्णु की पूजा के समय तुलसी का उपयोग अवश्य किया जाता है। शास्त्रों में तुलसी के पौधे में मंजरी का आना शुभ माना गया है, वही अगर आपका धन कहीं रुका हुआ है तो तुलसी के पत्तों के साथ उसकी मंजरी भी भगवान विष्णु को अर्पित करें। ऐसा करने से धन वापस आने की संभावना बढ़ जाती है, साथ ही सारी परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होती है।

2. धन लाभ

तुलसी की मंजरी को लाल रंग के कपड़े में बांध कर घर की तिजोरी अथवा धन रखने के स्थान पर रख दें। इस उपाय से मां लक्ष्मी का उस स्थान पर वास बना रहेगा और धन की कभी कमी नहीं होगी।

3. पारिवारिक कलह से निजात

यदि घर में प्राय आपसी कलह और विवाद का माहौल बना रहता है तो एक पात्र में गंगाजल लेकर उसमें तुलसी की मंजरी डालकर घर की उत्तर दिशा में रख दें और इस जल का पूरे घर में रोज छिड़काव करें् ऐसा करने से घर में धीरे धीरे नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाएगी व सुख शांति स्थापित होगी।

4. मां लक्ष्मी की कृपा

मां लक्ष्मी की पूजा करते समय तुलसी की मंजरी का अवश्य उपयोग करना चाहिए, इससे माता लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं। इसी प्रकार शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अवश्य अर्पित करें । ऐसा करने से परिवार में धन धान्य की कभी कमी नहीं होती।

error: Alert: Content selection is disabled!!