Ishan Kishan को भड़काने की कोशिश कर रहा है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, जमकर उगला जहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कई नए प्रयोग देखने को मिले। जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) को तीनों मैचों में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई है। ईशान ने इस फैसले को पूरी तरह से सही भी साबित किया और 3 अर्धशतक भी लगाए। अब ईशान को लेकर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्टे ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ishan Kishan and salman butt
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सलमान बट के मुताबिक ईशान किशन को उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में उस तरह का चयन नहीं मिल रहा है जिसके वे हकदार हैं। ऐसे में उन्हें अभी भी टीम में दूसरे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। किशन के बल्ले से 3 मैचों में कुल 184 रन निकले और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

सलमान बट ने दिया बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट ने ईशान किशन को लेकर कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को लेकर क्या सोच रहा है। 200 रन बनाने वाला खिलाड़ी अभी भी टीम से बाहर है । ऐसे में यही समझ आता है कि एक पारी में 1000 रन बनाने के बाद भी ईशान टीम में दूसरे विकल्प के तौर पर नजर आएंगे।

अब भारतीय टीम को ईशान के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए

अपने बयान में सलमान बट ने आगे कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन को ईशान किशन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, क्योंकि वह अब बेंच लेवल के खिलाड़ी नहीं हैं। अब उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का पूरा अधिकार है। ऐसे में इसे एक विकल्प के तौर पर नहीं बल्कि पहली पसंद के तौर पर देखा जाना चाहिए।

युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, इस वजह से उन्हें मौके भी दिए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस पायदान पर बल्लेबाजी करेंगे। क्योंकि ओपनिंग के लिए टीम इंडिया के पास कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन मौजूद है, ऐसे में देखना होगा कि इन तीन में से किन दो खिलाड़ियों को बतौर ओपनर खेलने का मौका दिया जाता है।

error: Alert: Content selection is disabled!!