अगर आपके पास पैसा है तो आप केवल ज़मीन पर ही नहीं बल्कि हवा में भी अपने लिए दुनिया की सबसे बेहतर सुविधाएं खरीद सकते हैं। आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि हम क्या बात कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं हवा में उड़ने वाले हवाई जहाज की। जिन लोगों के पास पैसे होते हैं वे कही भी जाने के लिए फ्लाइट को ही चुनते हैं क्योंकि इसमें समय की काफी बचत होती है।
वैसे तो यह सभी को पता है कि बाकी दूसरी सुविधा जैसे ट्रेन या बस के मुकाबले फ्लाइट्स की टिकट बहुत मेहेंगी होती है। आमतौर पर भारत में एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए फ्लाइट की टिकट के दाम हज़ारो रुपये में होते हैं। लेकिन अगर हम विदेश जाने की बात करें तो हो सकता है कि इसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा 1 या 2 लाख रुपए हो।
ये है दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट
मगर हम बात कर रहे हैं एक ऐसी फ्लाइट की जिसमे यात्रा करने के पहले कोई भी सौ बार सोचेगा। इस फ्लाइट के टिकट की कीमत इतनी ज्यादा है कि हर किसी के बस में नही है इसमे यात्रा करना। हम बात कर रहे है एतिहाद एयरवेज की एयरबस A380 की, जो मुम्बई से आबू धाबी और फिर लंदन होकर न्यू यॉर्क जाती है।
इस फ्लाइट में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। यह फ्लाइट दुनिया का एकमात्र तीन कमरों वाला सुइट प्रदान करता है। इसमे आपको एक लिविंग रूम, बेडरूम और प्राइवेट बाथरूम भी मिलता है। सर्विस के लिए एक बटलर और एक शेफ हर वक़्त आपके साथ रहते है। इसके अलावा आपको फ्लैट टीवी, डबल सोफा, फोल्डिंग डाइनिंग टेबल की भी सुविधा मिलती है।
इसे The Residence या Penthouse in the sky के नाम से भी जाना जाता है। इस फ्लाइट में आपको हर तरह की लग्जरी सुविधाएं दी जाती हैं। इसलिए इसकी टिकट की कीमत काफी ज्यादा है। ट्रेवल मार्केट रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी एक तरफा टिकट की कीमत 66 हज़ार डॉलर यानी कि लगभग 53 लाख रुपए है। इसके बाद दूसरे नंबर पर एमिरेट्स एयरवेज की लॉस एंजिल्स से दुबई तक जाने वाली फ्लाइट है, जिसकी कीमत करीब 31 हज़ार डॉलर यानी कि लगभग 25 लाख रुपए है।