Account Suspended
This Account has been suspended.
Contact your hosting provider for more information.
बिल्कुल साइकिल जैसी दिखती है Harley Davidson की ये बाइक, कीमत BMW कार से भी ज्यादा है, प्राइस जानकर नहीं होगा यकीन

बिल्कुल साइकिल जैसी दिखती है Harley Davidson की ये बाइक, कीमत BMW कार से भी ज्यादा है, प्राइस जानकर नहीं होगा यकीन

आपने साइकिल और बाइक दोनों देखी होगी। जितने ज्यादा अच्छे फीचर्स, डिजाइन और टेक्नोलॉजी होगी, साइकिल या बाइक की कीमत भी उसी हिसाब से कम से ज्यादा होती है। अगर आपसे कोई पूछे कि एक महंगी से भी महंगी बाइक कितने में आ जायेगी, तो आप क्या जवाब देंगे। ज्यादा से ज्यादा 10 लाख, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि दुनिया की सबसे महंगी बाइक की कीमत 7.7 करोड़ रुपए है, तो आप चौंकेंगे जो जरूर।

Harley Davidson

जी हां, दुनिया की सबसे महंगी बाइक, जो दिखने में बाइकर नहीं बल्कि साइकिल की तरह दिखती है, हाल ही में 7.7 करोड़ रुपए में नीलाम हुई है। इस बाइक में हूबहू साइकिल का लुक है और इसी में फ्यूल टैंक भी लगा है। बाइक का इंजन नंबर-2241 का है। ये बाइक हार्ले-डेवडिसन की है।

इतनी ज्यादा कीमत में नीलाम होने के बाद Harley Davidson Strap Tank दुनिया की सबसे महंगी बाइक बन चुकी है। दरअसल ये एक क्लासिक विंटेज मोटरसाइकिल है, जो आधी बाइक और आधी साइकिल की तरह दिखती है।

कंपनी का ये मॉडल 100 साल से भी पुराना यानी कि 1908 का है और उस वक्त कंपनी ने ऐसी सिर्फ साढ़े चार सौ बाइकें ही बनाई थी। और तो और वर्तमान समय में इस बाइक की केवल 12 यूनिट ही बची है।

इस बाइक में कार्बोरेटर नंबर- 1049 मिलता है। इस बाइक के इतनी ज्यादा कीमत में बिकने का एकमात्र कारण इसका प्राचीन होना है। इस बाइक के सारे पार्ट्स ओरिजनल है और इसी वजह से इस पर बंपर बोलियां लगायी गयी। इससे पहले 2015 में इसी कंपनी की एक बाइक HD Strap Tank, जो साल  1907 में बनी थी, वह 5.91 करोड़ रुपए में नीलाम हुई थी।