636 किलोमीटर रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाई तबाही, मात्र 18 मिनट में होगी चार्ज, जानिए इसकी फीचर्स व प्राइस

भारतीय बाजार में आए दिन कई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च की जा रही हैं। ग्राहक भी अब इलेक्ट्रिक वाहन को पेट्रोल और डीजल वाहन की तुलना में अधिक तवज्जो दे रहे हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत दुनिया में अपने झंडा गाड़ रहा है। इसकी वजह साफ है कि लोग अब इ वाहन की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

IONIQ 5

वैसे तो मार्केट में मौजूदा समय में कई इलेक्ट्रिक वाहन अलग-अलग कंपनियों मुहैया करा रही हैं लेकिन आज जिस वाहन की हम बात कर रहे हैं वह कई मायनों में खास है। इसकी दमदार रेंज और चार्जिंग काफी शानदार है खास बात यह है कि आप इसे केवल ₹10000 में बुक कर सकते हैं।आईए जानते हैं इस कार से जुड़ी सारी फैसेलिटीज और फीचर्स के बारे में।

636 किलोमीटर की धांसू रेंज

दरअसल हम जिस वाहन की बात कर रहे हैं वह साउथ कोरिया कंपनी हुंडई की ioniq 5 है। इस इलेक्ट्रिक कर में आपको लंबी रेंज के अलावा शानदार मॉडल और बेहतरीन बैटरी बैकअप मिलने वाला है। इसमें 76.3 के की कैपेसिटी वाली बैटरी पैक ऑफर दी गई है कंपनी ने 636 किलोमीटर की रेंज देने का वादा किया है। यानी सिंगल चार्जिंग पर आप लगभग 650 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं।

केवल 18 मिनट में करें चार्ज

आमतौर पर ग्राहक कार चार्जिंग स्पीड पर अधिक तवज्जो देते हैं। हालांकि यह कार 18 मिनट में 80% तक फुल चार्ज हो जाती है जो और कारों की तुलना में इसे खास बनाती है। आपको बता दें कि आप 18 मिनट में इस कर को 80% तक चार्ज कर सकते हैं। यानी मार्केट में मौजूदा समय में बिकने वाली अन्य इलेक्ट्रिक वाहन की तुलना में यह कर चार्जिंग के मामले में सबसे आगे दिखाई देती है। कंपनी ने इसमें कई कलर ऑप्शन भी रखे हैं ये कार हर मामले में आगे दिखाई देती है।

केवल 10,000 में कर सकते हैं बुक

हुंडई IONIQ 5 का एक्स शोरूम प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया है। हालांकि अगर आप इस कार को अपना बनाना चाहते हैं तो केवल ₹10000 खर्च कर आप इस कर को बुक कर सकते हैं और बाकी पैसे डिलीवरी के वक्त दिए जाएंगे। इसके अलावा आप ईएमआई के रूप में भी इस कार को अपना बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी हुंडई शोरूम में विजिट करना होगा।