बड़ी-बड़ी हस्तियों जैसे बॉलीवुड स्टार्स पर एक ओर जहां फैंस की नजरें होती है, तो वहीं दूसरी ओर ट्रोलर्स भी इन पर निगाहें गढ़ाये बैठे होते हैं कि कब मौका मिले और कब वे इन्हें ट्रोल करें। ट्रोलर्स सेलीब्रिटिज का मजाक उड़ाने का एक मौका भी नहीं छोड़ते। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें ट्रोलर्स ने उनकी कुछ हरकतों की वजह से गरीब तक कह दिया था।

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस कुछ ज्यादा चर्चा में रहे हैं, जिस वजह से उस दौरान फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में बहुत सारे ऐसे सितारे मौजूद हैं जिन्हें फैंस ने गरीब होने का टैग लगा दिया तो चलिए अब हम उनके बारे में जानते हैं।
1. रणवीर सिंह

अभिनेता हमेशा अपने अजीबो-गरीब आउटफिट्स के लिये ट्रोलर्स के निशाने का शिकार होते हैं। वे कई बार ऐसे कपड़े पहने नजर आते हें, जिसे देख कर ट्रोलर्स उनका मजाक उड़ाना शुरू कर देते हैं। कई बार तो उनके अजीब कपड़े देख लोगों ने उन्हें गरीब तक कह दिया।
2. जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड की यंग टैलेंटेड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी रणवीर सिंह की तरह ही अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। एक बार उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें सिर्फ उनकी लॉन्ग टी-शर्ट नजर आ रही थी। इसे देख कर ट्रोलर्स ने कहा था कि पैंट खरीदने के पैसे नहीं थे शायद।
3. ऋतिक रोशन

ऋतिक रौशन ने एक दफे अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें बैकग्राउंड में उनके घर की दीवार पर सीलन नजर आ रही थी, जिसे लेकर ट्रोलर्स ने उनके खूब मजे लिये थे।
4. आमिर खान

आमिर खान अपनी एक फोटो में अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठे दिखाई दिए थे, जिसे देखने के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें भी गरीब बता दिया था।
5. सारा अली खान

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हुई थी, जिसमें वे वाराणसी में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सड़क किनारे लगे ठेले पर शॉपिंग करती नजर आ रही थी। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक उड़ाया गया था।
6. दीपिका पादुकोण

अपने पति रणवीर सिंह की तरह ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अपनी ड्रेस के लिये ट्रोल हो चुकी हैं। हालांकि, उनका आउटफिट अजीब नहीं था, लेकिन उन्हें वहीं ड्रेस पहने दो इवेंट्स में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें गरीब बता दिया।
7. श्रद्धा कपूर

अपने र्यूड बिहेवियर की वजह से ट्रोलर्स ने श्रद्धा कपूर को ये टैग दिया था। दरअसल, एक वाकया सामने आया था, जिसमें अभिनेत्री से एक आदमी मदद मांग रहा था, लेकिन उन्होंने उसकी तरफ एक नजर तक उठा कर नहीं देखी। ऐसे में ट्रोलर्स उन्हें गरीब ना बुलाये, ये तो असंभव ही है।
8. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की एक फोटो, जिसमे वे ब्रांडेड कपड़ों के साथ हवाई चप्पल पहने नजर आये थे, को देख कर ट्रोलर्स ने उन्हें भी ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा।