SBI, PNB, HDFC सहित इन बैंकों ने ग्राहकों को दिया झटका, अब ATM से पैसे निकालने पर देना पड़ेगा इतना अधिक चार्ज

प्रायः सभी बैंक अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए नित नए विकल्प उपलब्ध करवाते हैं। आज नेट बैंकिंग का जाल पूरी दुनिया में बिछा हुआ है जिसके कारण पैसों का लेनदेन और व्यापार आसान हो गया है। पर नगद निकासी के लिए ग्राहकों का सबसे सुलभ विकल्प एटीएम है जिसका कारण एटीएम की सुगम सेवा है। अब जरूरत पड़ने पर संबंधित बैंक नहीं भागना पड़ता बल्कि अपने किसी भी गरीबी एटीएम से हम अपना काम आसानी से कर लेते हैं।

ATM Charge

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि एटीएम का उपयोग करने के लिए संबंधित बैंकों द्वारा शुल्क निर्धारित किया जाता है जिसके तहत हर माह निशुल्क निकासी की तय सीमा के बाद ग्राहकों को पैसा निकालने के लिए शुल्क देना होता है। एक ताजा तरीन जानकारी के अनुसार एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंकों ने अपनी एटीएम की शुल्क दरों में वृद्धि की है जिसके अनुसार इन बैंकों ने नए रेट जारी किए हैं।

इस प्रकार ग्राहकों को एटीएम सुविधाओं का यूज करने के लिए पहले की अपेक्षा ज्यादा शुल्क देना होगा। आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बैंकों के एटीएम शुल्क वह उससे संबंधित जानकारी से अवगत करवाने जा रहे हैं-

SBI बैंक के ATM संबंधी दिशानिर्देश

एसबीआई अपने एटीएम से प्रत्येक माह 5 निशुल्क निकासी की सुविधा प्रदान करता है पर अब नए नियमों के तहत मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु व हैदराबाद जैसे शहरों में अन्य बैंक के एटीएम के लिए निकासी संख्या 5 से घटाकर 3 कर दी है। उपरोक्त निर्धारित नियमों के अनुसार तय सीमा के बाद एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने पर ₹10 शुल्क देना होगा व गैर एसबीआई एटीएम से निकासी पर ग्राहक को ₹20 शुल्क देना होगा। इसी तरह गैर वित्तीय लेनदेन पर₹5 तथा अन्य बैंक के एटीएम पर ₹8 शुल्क देने होंगे।

HDFC के ATM रेट

एचडीएफसी के एटीएम से हर माह 5 लेनदेन निशुल्क हैं जिसमें शहरी क्षेत्र में पांच व गैर- मेट्रो क्षेत्रों में पांच लेन देन शुल्क फ्री हैं। तयसीमा के बाद नगद निकासी पर₹21 तथा गैर वित्तीय लेनदेन के लिए₹8.50 शुल्क व इसके अतिरिक्त कर शुल्क देना होगा।

ICICI बैंक के ATM रेट

आईसीआईसीआई बैंक ने भी 6 मेट्रो शहरों में अपने एटीएम से पांच निकासी वह अन्य एटीएम से तीन निकासी की निशुल्क सुविधा दी है। निर्धारित सीमा के बाद वित्तीय लेनदेन पर ₹20 वह गैर वित्तीय लेनदेन पर 8.50 रुपए शुल्क देना होगा। यह शुल्क आईसीआईसीआइ बैंक के एटीएम के साथ अन्य सभी बैंकों के एटीएम पर मान्य होंगे।

Axis बैंक का ATM चार्ज

Axis बैंक ने अपनी atm सेवा के लिए महीने में पांच लेन देन निशुल्क रखें हैं जबकि मेट्रो सिटीज में अन्य बैंकों के एटीएम पर यह सुविधा महीने में तीन दिन निशुल्क है। बैंक तय सीमा के बाद Axis Bank के साथ अन्य सभी बैंकों के एटीएम से नकद निकासी पर 21 रूपए तथा गैर वित्तीय लेनदेन पर₹10 प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क लेगा।

PNB का ATM शुल्क

PNB ने अन्य बैंकों के atm पर महीने में तीन लेन देन निशुल्क रखा है तथा स्वयं के स्वामित्व वाले atm पर मेट्रो शहरों समेत पांच ट्रांजेक्शन फ्री हैं । तय सीमा के बाद PNB के एटीएम पर प्रति लेन देन ₹10 शुल्क देना होगा तथा अन्य बैंकों के atm पर प्रति लेन देन 20 रूपए का शुल्क लगेगा। इसके साथ ही गैर वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेन देन 9 रुपए का शुल्क निर्धारित है।