छोटी उम्र से लेकर बड़े होने तक आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार ट्रेन से सफ़र किया होगा। एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए ट्रेन सबसे सस्ता और सबसे सुरक्षित माध्यम है। ट्रेन से हर दिन लगभग करोड़ों लोग सफ़र करते हैं। इसलिए भारतीय ट्रेन को देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे लंबी ट्रैन भी मौजूद हैं, जिसे चलाने के लिए चार- पांच इंजन की जरूरत पड़ती हैं।
ये ट्रेनें भारत की सबसे लंबी ट्रेनों की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन आपने शायद ही इनका नाम अब तक सुना होगा। इन लंबी ट्रेनों को खींचने के लिए 4 से 6 इंजन लगाए जाते हैं। आइये जानते हैं देश की इन बड़ी ट्रेनों के नाम और इनसे जुड़े रोचक तथ्य…
1. सुपर वासुकी ट्रेन
यह भारत की सबसे ज्यादा लंबी ट्रैन हैं। यह ट्रेन करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हैं। भारत के लोग इस ट्रेन को नाम से बहुत ही कम जानते होंगे। कहा जाता है कि स्वतंत्रता दिवस के 75वीं सालगिरह पर इस ट्रेन को शुरू किया गया था। वहीं ट्रेन को चलाने के लिए 6 इंजनों की जरूरत पड़ती है। यह ट्रेन एक मालगाड़ी ट्रेन है। इस ट्रेन में कुल 295 डिब्बे हैं।
2. विवेक एक्सप्रेस
यह ट्रेन सबसे लंबा सफर तय करती हैं। यह असम के डिब्रूगढ़ से लेकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक चलती हैं। यह 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है और नौ राज्यों से होकर गुजरती है। ट्रेन पूरी यात्रा 74 घंटे और 35 मिनट में तय करती है।
3. शेषनाग ट्रेन
भारतीय रेलवे ने शेषनाग ट्रेन को चार मालगाड़ी एकसाथ जोड़कर तैयार किया है। इसमें कुल 251 डब्बे लगाए गए। शेषनाग की लंबाई 2.8 किलोमीटर है। इतनी लंबी मालगाड़ी को खींचने के लिए बीच में 4 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए हैं।