दुनिया की एकमात्र महिला जो 7 सालों में लगातार 7 बार हो चुकी है प्रेग्नेंट, सच्चाई जानकर उड़ गए लोगों के होश

हफ्ते के 6 दिन काम करने के बाद रविवार को जब छुट्टी मिलती है, तो लोग उसका काफी लुत्फ उठाते हैं। कोई अपने काम निपटाता है, कोई सेल्फ लव यानी कि खुद को समय देता है, कोई परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाता है तो कोई आराम करता है और अगले दिन सोमवार से फिर वही नौकरी वाली रूटीन शुरू हो जाती है।

pregnant woman
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अक्सर कई लोग काम से परेशान होकर हफ्ते के वर्किंग दिनों में भी छुट्टियां लेने के लिये बहाने बनाते हैं। कोई कहता है वो बीमार है, तो कोई कहता है उसके परिवार में कोई फंक्शन है। ऐसा कई बार देखा जाता है, जब इंसान बीमार नहीं होता, लेकिन फिर भी बीमारी का बहाना बना कर छुट्टी ले लेता है, लेकिन क्या आप कभी सोचा है कि एक महिला कर्मचारी सात सालों तक छुट्टी ले सकती है वो भी ये कह कर कि वो गर्भवती है।

ये मामला बिहार का है, जहां एक शिक्षिका ने अपने स्कूल से ये कह कर छुट्टी ली कि वह गर्भवती और और उसने ये लगातार सात सालों तक किया। बिहार की इस स्कूल टीचर के बहानों से तो स्कूल प्रबंधन को लगने लगा कि ये महिला 7 साल में सात बार प्रेग्नेंट हो चुकी है, लेकिन ये सिर्फ खए बहाना था, जो उसने मेटरनिटी पेड लीव्स के लिये लिया था।

बता दें कि मेटरनिटी पेड लीव्स में किसी भी महिला कर्मचारी को गर्भावस्था के दौरान ली गयी छुट्टियों में भी महीने की तनख्वाह मिलती है। इस महिला शिक्षक ने गर्भवती होने का बहाना बना कर सात सालों तक इसका गलत फायदा उठाया।

अंत में स्कूल प्रबंधन को शिक्षिका पर संदेह हुआ और मामले की छानबीन करनी शुरू की। स्कूल प्रबंधक को पता चला कि महिला लगातार बहाने बना रही है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने वाली इस महिला के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

error: Alert: Content selection is disabled!!