दुनिया की एकमात्र महिला जो बिकिनी पहनकर करती है खेती, लोगों ने पूछा सवाल तो दिया करारा जवाब

दुनिया में खेतीबाड़ी और पशुपालन सबसे पहला रोजगार रहा है। किसान खेती से ही अपना जीवन यापन करने के लिये आजीविका कमाते हैं। आपने अक्सर किसानों को खेतों में काम करते देखा होगा। वे आम तौर पर गमझा, बनियान या हल्के कपड़े पहनकर खेती करते हैं, जिससे की उन्हें काम करने में परेशानी ना हो।

Bikini Farmer Trolled For Outfits
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

वहीं, कई महिलाएं भी खेती करती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला किसान की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। दरअदस, खास बात ये है कि ये महिला बिकिनी पहन कर फार्मिंग करती है।   

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

खुद को ‘द बिकिनी फार्मर’ कहने वाली ये महिला खेत में बिकिनी पहनने पर ट्रोल का शिकार हो गई। वह रोजाना अपने खेत की देखभाल जैसे वीडियो पोस्ट करती हैं। एक वीडियो में, वह अस्तबल से बाहर अपने घोड़ों की देखभाल करते हुए एक काले रंग की बिकनी में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट कर रही थी।

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

तो वहीं, कुछ यूजर्स ने उसका समर्थन किया। खुद इस महिला को भी ट्रोलर्स की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका कहना है कि आखिर क्यों एक महिला बिकिनी पहन कर खेती नहीं कर सकती। एक ट्रोलर्स ने महिला से कमेंट में पूछा कि “आप सारा दिन खेत में बिकनी में बिताती हैं?” अगर गर्मी है तो कपड़े क्यों पहनें?” इस पर महिला ने जवाब दिया  खेत पर बिकनी पहनने से उन्हें “कोई टैन लाइन नहीं” मिलती है। बिकनी फार्मर का कहना है कि “वैसे मुझे लगता है कि लड़कियों को इस बात से डरे बिना कि दूसरे उन्हें कैसे देखते हैं, उन्हें कपड़े पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए”।

सोशल मीडिया प्लैटफार्म इंस्टाग्राम पर इस महिला का अकाउंट @the_fancy_farmer  के नाम से है। महिला को खेती बाड़ी के साथ साथ घुड़सवारी का भी शौक है और वो अक्सर ऐसे वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। ये महिला किसान यूरोप की रहने वाली हैं।   

error: Alert: Content selection is disabled!!