भारत की एकमात्र ट्रेन जो 528 किलोमीटर में एक बार भी नहीं रूकती है, क्या आपको मालूम है उसका नाम?

आपने कभी ना कभी तो ट्रेन का सफर तय किया ही होगा आपने कभी ऐसे ट्रेन के बारे में सुना है जो बिना रुके नॉनस्टॉप 528 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस समय के दौरान वह किसी भी रेलवे स्टेशन, जंक्शन पर नहीं रुकती है। अगर आपने नहीं सुना नहीं तो आप एकदम सही सुन रहे हैं।

Indian Railway
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

 जी हां एक ऐसी ट्रेन है जो 7 घंटे बिना रुके चलती ही रहती है। यह ट्रेन किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकती है। हम जिस तेज ट्रेन की बात कर रहे हैं। वह भारत की सबसे तेज शताब्दी ट्रेन से भी तेज रफ्तार वाली ट्रेन है। जो एक बार शुरू होने के बाद में वह 528 किलोमीटर का सफर तय करती है। आइए जानते हैं उस खास ट्रेन के बारे में जो बिना रुके तेज स्पीड से चलती है, ऐसी कौन सी ट्रेन है उसकी जानकारी..

करती है 42 घंटे में 2845 किलोमीटर का सफर

हम आपको किस ट्रेन के बारे में जानकारी देने वाले हैं उसका नाम त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन है। इस ट्रेन को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू किया गया है। यह ट्रेन केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम तक जाती है। आधा दर्जन राज्यों के आज के रेलवे स्टेशन से गुजरकर 42 घंटे में ट्रेन का 845 किलोमीटर का सफर तय होता है। बहुत कम स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव होता है।

528 किलोमीटर नॉनस्टॉप रफ्तार से चलती है

ट्रेन की स्पीड के अगर बात की जाए तो यह है राजस्थान से निकलकर गुजरात के वडोदरा तक 528 किलोमीटर का नॉनस्टॉप सफर तय करती है। इस दूरी को पूरा करने के लिए 6 घंटे 50 मिनट का पूरा समय लगता है। भारत की एकमात्र पहली नॉनस्टॉप चलने वाली यह ऐसी ट्रेन है, जो 528 किलोमीटर का सफर बिना रुके तय करती है।

हफ्ते के 3 दिन

त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 3 जुलाई 1993 को की गई थी। यह ट्रेन भारत के उत्तर रेलवे जॉन में आती है। इस ट्रेन को चलने का समय दिल्ली से रविवार मंगलवार बुधवार का होता है। त्रिवेंद्रम में यह मंगलवार गुरुवार शुक्रवार को चलाई जाती है। बीच के समय में यह केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के सफर को पूरा करती है। 

ट्रेन में है कुल 21 कोच

राजधानी एक्सप्रेस के इस ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए गए हैं। जिसमें से 2 एसी फर्स्ट क्लास में, 5 एसी सेकंड टियर में, 11 एसी 3 टियर, 1पैंट्री कार और दो लगेज कम जनरेटर कोच बनाए गए हैं।

error: Alert: Content selection is disabled!!