भारत का एकमात्र ट्रेन जो फाइव स्टार होटल को देता है मात, एक बार सफर करने के बाद नहीं करेगा आने का मन

भारतीय रेलवे में दिन पे दिन सभी ट्रेनों में अलग-अलग तरह की सुविधाएं दी जा रही है। या यूं कहे की ट्रेनों में दी जाने वाली सुविधाओं का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है। भारत में वंदे भारत बुलेट ट्रेन जैसी कई प्रकार की अच्छी सुविधाओं वाली ट्रेन है। जिनमें सफर करने का मजा ही अलग होता है। इसी मजे को बढ़ाने के लिए भारत की एक ऐसी प्राइवेट ट्रेन सरकार ने चलाई है। जिसको लोग आज बहुत पसंद कर रहे हैं। आज आपको हम एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने वाले हैं जिसका सफर करके आप फाइव स्टार होटल जाने का भी मजा भूल जाएंगे…

Indian Railway

भारत में चलाई जा रही इस ट्रेन को भारत गौरव स्कीम के अंतर्गत शुरू किया गया है। इस ट्रेन को शुरू करने का उद्देश्य पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए और ‘एक भारत श्रेष्ठ’, ‘भारत देखो अपना देश’ की पहल के तहत शुरू किया है। भारत सरकार की इस पहल के अंतर्गत रेल मंत्रालय के आदेश पर भारत में सभी टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

 इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे ने सोमवार को डीलक्स 2 अप्रैल को शुरू किया। यह ट्रेन उत्तर पूर्वी भारत के में नई दिल्ली से रवाना हुई। रेल मंत्रालय के द्वारा इस आलीशान ट्रेन का अंदर का वीडियो भी जारी किया गया है। इसको सोशल मीडिया पर लोगों ने बहुत पसंद किया है। यह ट्रेन फाइव स्टार होटल से बिल्कुल भी कम नहीं है। बाहर से देखने में जितनी अच्छी है। इस ट्रेन की हर व्यक्ति तारीफ करते नहीं थक रहा है। आप खुद सोच में पड़ जाएंगे कि बाहर से इस ट्रेन का नजारा जितना खूबसूरत है,अंदर से भी इसका नजारा उतना ही खूबसूरत होगा। इसके आगे फ्लाइट का सफर भी आपको फीका लगेगा।

15 दिन का रहेगा टूर पैकेज

भारत सरकार के द्वारा जारी इस ट्रेन की शुरुआत 21 मार्च से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से की जा चुकी है। इस ट्रेन के सफर को पूर्वोत्तर राज्यों को करीब से जानने के लिए 15 दिन का टूर एंड ट्रैवल्स पैकेज निश्चित किया है। 15 दिन की यात्रा में आप असम के गुवाहाटी,शिवसागर, फरकाटिंग, काजीरंगा, होती हुई त्रिपुरा के उनाकोटी, अगरतला, उदयपुर के रास्ते नागालैंड के दीमापुर, कोहिमा और मेघालय के शिलांग, चेरापूंजी आदि के रास्तों कवर किया जाएगा। ट्रेन में दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़,टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी से बोर्डिंग और डी बोर्डिंग से परमिशन भी मिलेगी।

यह रहेगा किराया

यहां इस ट्रेन के किराए की अगर बात की जाए तो यह ट्रेन पूरी एसी है इसमें ac-2टियर की बात करें तो उस में प्रति व्यक्ति ₹ 106990, ac-1 केबिन में प्रति व्यक्ति ₹1,31,990 और ac-1 कूप में प्रति व्यक्ति 149290 रुपए से इसकी शुरुआत होगी। टिकट में अन्य खर्चों के अलावा ट्रेन यात्रा होटल में ठहरने की शुद्ध शाकाहारी भोजन की और सभी शहरों में दर्शनीय स्थानों पर जाने की व ट्रैवल इंश्योरेंस की चार्ज को भी जोड़ दिया गया है ।

ट्रेन बेहतरीन डायनिंग एरिया और बेहतरीन किचन

नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में आपको सुख सुविधाओं की बात करें तो यहां लाइब्रेरी, डायनिंग एरिया, किचन जैसी आलीशान आधुनिक सुख सुविधाएं देखने को मिलेंगी। यह सभी सुख सुविधाएं हर यात्री को एक यादगार सुखद अनुभव का एहसास करवाएंगी। ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी इलेक्ट्रॉनिक सेफ और पुलिस सुरक्षाकर्मी जैसी सुविधाओं को भी दिया गया है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें