भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन जो फाइव स्टार होटल को देता है मात, वहां जाने के बाद नहीं करेगा आने का मन

पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे ने अपनी ट्रेनों, रेलवे स्टोशनों और यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में काफी विकास किया है और ये प्रयास अब भी जारी है। इस बीच कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है। रेलवे स्टेशनों का ढांचा विभिन्न आकर्षक थीम्स पर तैयार किया गया। कहीं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया जा रहा है, तो कई रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य ऐसे किये गये कि वे अब विश्व धरोहर में शामिल नजर आते हैं।

Indian Railways Facts
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हाल ही में देश के कई रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की मुहीम शुरू की गयी है, जिसके तहत कई बड़े शहरों में काम शुरू भी हो चुका है। केंद्रीय रेल मंत्री इन विकास कार्यों को समय समय पर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये दर्शाते रहते हैं।

हाल ही में पिछली 1 मार्च को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को जो कोई भी पहली बार देखेगा, उसके दिमाग में यही आयेगा कि ये एक कैफेटेरिया की तस्वीर है, लेकिन हम आपको बता दें कि कैफे की सूरत में नजर आ रही ये जगह दरअसल, एक रेलवे स्टेशन है।

जी हां, अब तक आपने ट्रेन के डिब्बे की शक्ल वाले रेलवे स्टेशन या रेस्टॉरेंट की तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन ऐसा पहली बार है कि कैफे की तरह दिखने वाले किसी रेलवे स्टेशन की तस्वीर सामने आयी है। रेल मंत्री ने ये तस्वीर शेयर कर कैप्शन में सवाल किया है इस जगह को पहचानें। साथ ही उन्होंने हिंट में लिखा है कि ये एक रेलवे स्टेशन है।

इस पोस्ट पर तुरंत ही यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गयी, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट में जगह का नाम नहीं बताया, बल्कि शिकायतों का ढेर लगा दिया है। लोगों ने खचाखच भरे स्लीपर और एसी कोच की तस्वीरें, बिना प्लैटफॉर्म वाले स्टेशनों की तस्वीरें और ऐसे ही कई पोस्ट किये हैं और रेल मंत्री से ही जवाब मांग लिया।

error: Alert: Content selection is disabled!!