दुनिया की एकमात्र स्थान जहां पर न कोई सड़क है, न कोई बाइक और न ही कार है, जानिए ऐसा क्यों?

क्या आप जानते हैं दुनिया में हर जगह सड़क बनी हुई है लेकिन एक ऐसी जगह है, जहां पर ना ही सड़क है, ना यहां पर कोई कार, ना बाइक देखने को मिलती है। यहां पर लोग पानी के द्वारा आते हैं और पानी से ही चले जाते हैं। क्योंकि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लोग यहां नाव का इस्तेमाल करते हैं।

Village Without Roads

दुनिया भर में ऐसे स्थान जहां देखने को मिलते हैं वह ज्यादातर खाने के लिए या फेमस इमारतों के लिए जाने जाते हैं। बहुत कम लोग ऐसा जानते हैं जहां सड़के नहीं है। लोग नाव के सहारे से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। हमारे विश्व में ऐसी एक जगह है। जहां पर सड़क देखने को नहीं मिलती है। आइए जानते हैं उस जगह के बारे में जहां पर बाइक कार का इस्तेमाल नहीं होता है..

यहां नहीं है एक भी सड़क

हम आपको जिस स्थान के बारे में बता रहे हैं उसका नाम है नीदरलैंड के पास एक छोटा सा गिथॉर्न है। इस गांव को अगर ध्यान से देखें तो ऐसा लगता है कि यहां पर कोई जैसे परीयां रहती हैं। ये गांव इतना खूबसूरत है कि एक बार अगर देख ले तो उसे नजर हटा ना इंपॉसिबल होता है।

कहा जाता है नीदरलैंड का वेनिस 

इस गांव के घर बात की जाए तो यहां पर आपको एक भी सड़क देखने को नहीं मिलेगी इसी वजह से इसको नीदरलैंड का वैलिड भी कहते हैं इस गांव में ना बाइक ना कार नहीं सड़क है यहां पर केवल नाव से ही लोग आते और जाते हैं।

पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थान

इस गांव में सड़क ना होने की वजह से लोग दूर दूर से देखने को आते हैं। गांव की सुंदरता लोगों का मन अपनी तरफ खींचती है। गांव में प्रदूषण भी देखने को नहीं मिलता है।गांव में लोगों के आकर्षण के लिए ही लकड़ी के पुल बनाए गए हैं जिससे लोग इस गांव को अच्छे से देख लें। इसी वजह से दूर दूर से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं।

गांव में कुल 80 पुल देखने को

गांव में अगर लोग घूमने के लिए आते हैं तो यहां पर आपको लकड़ी के 80 पुल दिखाई देंगे। इस गांव में आपको कई प्रकार की मोटर बोट देखने को मिलेगी। क्योंकि यहां पर लोग निवास करते हैं। इस गांव की जनसंख्या की बात की जाए तो 3000 के करीब लोग यहां निवास करते हैं। सर्दियों में गांव में बर्फ जम जाती है। जिसकी वजह से लोग सर्दियों में आइस स्केटिंग भी करते हैं।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!