सोना खरीदने वालों को सरकार देने जा रही बड़ी खुशखबरी, इस दिन केन्द्र सरकार करने जा रही बड़ा ऐलान

नया साल शुरू हो चुका है और हर किसी ने इस नये साल के लिये नयी योजनाएं बनायी है। कोई इस नये साल में नया घर खरीदना चाहता है, कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहता है, कोई नया वाहन लेना चाहता है, तो कुछ लोग सोना खरीदने पर भी विचार कर रहे होंगे।

Good news for those who buy gold
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हालांकि, अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो अच्छा होगा कि आप कुछ समय का इंतजार और कर लें, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में आपको सोना अभी की तुलना मे थोड़ा सस्ता मिल सकता है। आइये जानते हैं कैसे….

गौतरलब है कि आगामी 1 फरवरी 2023 को सुबह संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2023-2024 पेश करने वाली हैं, जिससे पहले 31 जनवरी 2023 को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023 पेश किया जाएगा, जिसमे कुछ अहम घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं। इसी में शामिल है सोना से जुड़ी एक अहम घोषणा, जिसके अनुसार सोने पर आयात शुल्क कम का जा सकता है।

सरकार सोने की आयात शुल्क में करेगी कमी

दरअसल, खबरों की मानें तो वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से रत्न एवं आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आगामी बजट में सोने पर आयात शुल्क कम करने का प्रस्ताव रखा गया है। ये प्रस्ताव गत जुलाई में केंद्र सरकार द्वारा सोने पर आयात शुल्क 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिये जाने के बाद आया है।

बता दें कि सोने पर बुनियादी सीमा शुल्क 12.5 प्रतिशत लगता है, जबकि 2.5 प्रतिशत की दर से कृषि अवसंरचना विकास उपकर लगता है, जिस वजह से कुल प्रभावी आयात शुल्क 15 प्रतिशत हो जाता है।

खबरों की मानें, तो उक्त प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए आगामी केंद्रीय बजट से पहले सरकार ये जरूरी ऐलान कर सकती है। ज्ञात हो कि रत्न एवं आभूषणों के निर्यात से जुड़े लोग लंबे समय से शुल्क कम करने की मांग कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय बजट 2023-2024 में उनकी ये मांग पूरी हो सकती है।

error: Alert: Content selection is disabled!!