महंगाई भरे जमाने में लोग अब नौकरियां छोड़ कोई ना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, जिससे कि वे अपनी एक निश्चित आय सुनिश्चित कर सकें। हालांकि, लोगों के लिये बिजनेस विकल्पों का चुनाव करना कठिन हो जाता है। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

दैनिक जरूरतों की चीजों में शामिल दूध की डेयरी शहरों में हर जगह होती है और ये एक ऐसी चीज है, जिसकी जरूरत हर इंसान को हर रोज पड़ती है। शहरी क्षेत्रों में लोग अमूल के डेयरी प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा व्यवहार में लाते हैं और ऐसे में अमूल हर शहर के कोने-कोने में अपनी फ्रेंचाइजियां लगाना चाहता है।
ऐसे में ये कंपनी आपको अपनी फ्रेंचाइजी देकर आय का एक बेहतर स्त्रोत मुहैया करवा सकती है। अमूल कंपनी अपने डेयरी प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी दे रही है। आप ये फ्रेंचाइजी लेकर अमूल के प्रोडक्ट बेच सकते हैं। इस काम से आप लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं।
अमूल की फ्रेंचाइजी के लिये आवेदन प्रक्रिया
अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिये आवेदन करने हेतु कुछ नियमों और जरुरी शर्तों को मानना होगा, जिसके बाद आपको फ्रेंचाइजी मिल जायेगी।
- अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिये 2 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
- ऐसी जगह चुनें, जहां भीड़-भाड़ और रिहायशी इलाका हो।
- जगह 100 स्क्वायर फीट की होनी चाहिए।
- अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह की आवश्यकता है।
- देने होंगे 25,000 रुपये बतौर सिक्योरिटी मनी।
ऐसे होगी कमाई
अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपको कमिशन के तौर पर आय मिलने लगेगी। आप दुकान पर कितने प्रोडक्ट बैचेंगे, आपकी कमाई उस पर ही आधारित होगी। उदाहरण के लिये एक मिल्क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमिशन मिलता है।
इसके अलावा अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमिशन मिलता है। अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिये आप retail@amul.coop पर मेल कर सकते हैं या फिर http://amul.com/m/amul-scooping-parlours पर जाकर इससे संबंधित जानकारियां ले सकते हैं।