गर्मी शुरू होने से पहले कूलर के दामों में मिल रहा स्प्लिट AC, लोग उठा रहे हैं इसका फायदा, आप भी जल्द खरीदें

सर्दियों के दिनों में सभी के घरों में बिजली का बिल गर्मियों के दिनों की तुलना में काफी कम आता है, क्योंकि घर के पंखे कूलर आदि बंद रहते हैं, लेकिन जैसे ही गर्मियां शुरू होती हैं, वैसे ही लोगों को इस उपकरणों का जरूरत पड़ने लग जाती है। जरूरत के साथ ही सामानों की कीमत भी आसमान छूने लगती है। कुछ ही दिनों में चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है और ऐसे में लोगों को याद आती है एसी की।

Cheapest AC

दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में पड़ने वाली गर्मी से राहत पंखे और कूलर नहीं दिला पाते, इस लिये लोगों को एसी खरीदना पड़ता है और गर्मियों के दिनों में एसी के दाम आसमान छूने वाले होते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस गर्मी एसी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो एक बेहतर सुझाव है कि मौजूदा वक्त एसी खरीदने के लिये काफी अच्छा है।

कुछ ही दिनों में एसी के दाम बढ़ जायेंगे, लेकिन इस वक्त कुछ ऑनलाइन मार्केटप्लेसेज़ पर काफी सस्ते दामों पर एसी मिल रहे हैं। बता दें कि अगर इस वक्त आप एसी परचेज़ करते हैं, तो ये आपको एक प्रीमियम कूलर की कीमत पर मिल जायेंगे। कुछ वेबासाइट्स हैं, जहां से आप 15 से 20 हजार के भीतर विंडो या स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं।

फेसबुक मार्केटप्लेस पर ऐसे कई रिफर्बिश्ड एयर कंडीशनर बेचने वाले सेलर्स मौजूद हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि एसी इतने सस्ते में कोई कैसे बेच सकता है, तो हम आपको बता दें कि ये सेलर्स लोगों से कम कीमत पर उनके खराब हो चुके एसी खरीद लेते हैं और इन्हें पूरी तरह से ठीक करा कर रीसेल करते हैं।

इससे उन्हें भी मुनाफा होता है और ग्राहकों को भी बजट में एसी मिल जाता है। ये सेलर्स फेसबुक पर करीब 10,000 से लेकर 20,000 तक की कीमतम  विंडो एसी बेच रहे हैं, जबकि स्प्लिट एयर कंडीशनर की कीमत 20,000 से लेकर 25,000 रूपये तक है। यहां तक कि इस उपकरणों पर आपको वारंटी भी दी जायेगी।

error: Alert: Content selection is disabled!!
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें