Small Business Ideas: सुबह का वक्त ऐसा होता है, जब हर किसी को हड़बड़ी लगी हुई होती है। औरतें किचन में ब्रेकफास्ट या टिफिन बॉक्स बनाने में बिजी होती हैं, बच्चे स्कूल जाने के लिये लेट हो रहे होते हैं, तो वहीं कुछ लोग ऑफिस पहुंचने में लेट हो रहे होते हैं। ऐसे में लगातार सिर्फ एक ही आवाज मम्मी टिफिन रेडी हुआ क्या।

कई बार जब हाउज़वाइव्स की तबीयत खरीब हो, तो बिना टिफिन ही स्कूल या ऑफिस पहुंचना होता है। ऐसे में अगर घर, ऑफिस या स्कूल के पास ही कोई ऐसी स्टॉल हो, जहां सुबह-सुबह या दोपहर के समय फ्रेश लंच जैसे फ्रुट्स, सलाद या सेंडविच जैसी चीजें मिल जाये, तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा।
आज का हमारा नया और यूनिक बिजनेस आइडिया यही हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिये ना तो आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत है और ना ही ज्यादा समय देने की। सुपह 8 बजे से लेकर दोपहर के 1-2 बजे तक आप अपना ये काम कर सकते हैं।
एक स्टॉल लगायें
स्कूल, ऑफिस या सोसायटी के आस-पास आपको अपना स्टॉल लगाने की जरूरत है, जहां सुबह और दोपहर के समय भीड़ लगती हो। कई बार लंच बॉक्स ले जाने के बाद भी जब बच्चे या बड़े बाहर निकलते हैं, तो उन्हें भूख लगी होती है। ऐसे में कोई हेल्दी सी चीज मिल जाये, तो वे जरूर खायेंगे।
हेल्दी चीजें रखें
अपने स्टॉल पर तेल मसाले वाले खाद्य पदार्थों की तुलना में हेल्दी चीजें रखे जैंसे – कटे हुए फल, सलाद, जूस या वेजीटेबल सेंडविच। आप शुरूआत में बिना मशीनों के ये काम कर सकते हैं। जूस के लिये आपको सिर्फ मिक्सर या जूसर की जरूरत होगी। बाकी फ्रूट्स काटने का काम आप खुद कर सकते हैं। हां अगर भीड़ ज्यादा होने लगे तो आप चॉपिंग मशीन रख सकते हैं।
संडे के दिन, जब स्कूलों औऱ दफ्तरों की छुट्टी होती है, उस दिन आप अपने स्टॉल के लिये फल, सब्जियों की शॉपिंग कर सकते हैं। कटे हुए फल, सलाद या सेंडविच की एक प्लेट के आप क्वांटीटि के आधार पर 20-30 रूपये ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप सुबह 7 बजे से लेकर 1 बजे तक अपना स्टॉल खोलते हैं, तो आराम से 5-7 हजार रूपये कमा सकते हैं। और तो और आपके इनवेस्ट भी ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में ये बिजनेस आइडिया आपके काफी काम आ सकता है।