Small Business Ideas: कम पैसे लगाकर शुरू करें ये जबरदस्त बिजनेस, हर महीने होगी लाखो में कमाई

Small Business Ideas: कुछ सालों पहले तक ज्वेलरी की बात होती थी, तो सिर्फ महिलाएं ही इसके नये डिजाइंस को लेकर उतावली होती थी,  लेकिन आज कल ज्वेलरी का क्रेज लड़कों में भी उतना ही देखा जा रहा है। लड़के भी आज कल चेन, ब्रेसलेट्स, रिंग्स और वॉचेज़ को लेकर काफी शौकीन हो गये हैं। समय के साथ साथ ये क्रेज बढ़ता जा रहा है।

इस साफ है कि ज्वेलरी शॉप वालों की अच्छी कमाई होती होगी। क्योंकि ये एक ऐसा चीज है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे लोग कर रहे हैं तथा इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस वजह से हम इसकी मदद से बढ़िया पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इस के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा। ताकि इसके बारे में आपको सभी जानकारी मिल सके।

शुरू करें “iced out” ज्वैलरी का बिजनेस

ऐसे में ये एक ऑप्शन हो सकता है, आपका खुद का एक बिजनेस शुरू करने के लिये। आज कल के वक्त में “iced out” ज्वेलरी का चलन काफी बढ़ा है। खास बात ये है कि दूसरी ज्वैलरीज़ की तुलना में ये ज्वैलरी ज्यादा जगहों पर उपलब्ध नहीं है। ये आपको मुंबई या फिर राजस्थान के कुछ शहरों में ही मिल सकती है। ऐसे में अगर आप अपना व्यवसाय सही ढंग से स्थापित करते हैं, तो आपके लिए इस उद्योग में सफल होने का अवसर है।

ऐसी होती है “iced out” ज्वैलरी

“iced out” ज्वेलरी बड़ी संख्या में पत्थरों और हीरों की बनी होती है, जिससे ऐसा लगता है कि यह “आइस्ड आउट” है। आइस्ड आउट ज्वेलरी आपके स्टाइल को दिखाने और एक स्टेटमेंट बनाने का एक शानदार तरीका है। इसे कई अवसरों पर पहना जा सकता है, शहर में नाइट आउट से लेकर औपचारिक कार्यक्रम तक। यह खुद को अभिव्यक्त करने और अपनी व्यक्तिगत शैली दिखाने का भी एक शानदार तरीका है।

ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं

आपको इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। आप किसी कंपनी से ये ज्वैलरी होलसेल खरीद सकते हैं। या फिर आप राजस्थान जाकर वहां से इस ज्वैलरी का थोड़ा स्टॉक ला सकते हैं। शुरूआत में कम क्वांटीटी लायें। जो रिंग आप 50 रूपये में खरीदें उसे आप 150 तक आराम से बेच सकते हैं। इसी तरह ब्रेसलेट्स और चेन की कीमत भी आप तय कर सकते हैं। घड़ी की कीमत तुलनात्मक रूप से ज्यादा होती है। इस तरह आपके आने-जाने का खर्चा भी निकल जायेगा।

ऐसे बेचें अपना प्रोडक्ट

आपको अपना स्टॉक बेटने के लिये मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनानी होगी। आप अपने घर के बाहर एक छोटा सा स्टॉल लगा कर बैठ सकते हैं। या फिर किसी मेले में अपनी स्टॉल लगा सकते हैं। भीड़-भाड़ वाली जगहें जैसे बाजारों में आपको काफी कस्टमर्स मिल सकते हैं।

सोशल मीडिया पर करें प्रचार

आप अपने सोशल मीडिया चैनलों का उपयोग इस बारे में बात करने के लिए कर सकते हैं कि आपके पास कितनी आकर्षक ज्वैलरी है। आप अपनी ज्वालरीज़ की तस्वीरें और अच्छे वीडियोज बना कर यहां अपलोड कर सकते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आप अपने ब्रांड का एक नाम चूज कर ग्रुप या पेज बना सकते हैं। इस तरह से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपसे जुड़ पायेंगे और आप महीने में अच्छी खासी इनकम अर्जित कर लेंगे। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें