Small Business Ideas: सिर्फ 3 लाख रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 50 की इनकम, जानिए कैसे?

Small Business Ideas: बच्चों की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, उन्हें नये-नेय एडवेंचर्स करने का मन करता है, जैसे कि साइकिल चलाना। 4-5 साल की उम्र में बच्चे अपने माता-पिता से साइकिल की जिद करने लगते हैं, लेकिन जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता जाता है, साइकिल छोटी हो जाती है और लोगों को हर साल नयी साइकिल खरीदना झंझट लगता है।

Small Business Ideas
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हालांकि, क्या आपको पता है कि लोगों का ये झंझट आपके लिये एक्सट्रा इनकम का रास्ता दिखा सकता है। जी हां आप अपना खुद का साइकिल किराये पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें काफी मुनाफा मिलने की संभावना है। आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे अपना खुद का साइकिल रेंटल बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

सबसे पहले करें बिजनेस की प्लानिंग

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिये सबसे ज्यादा और सबसे पहले जरूरत है प्रोपर प्लानिंग की। आपको योजना बनानी होगी कि बिजनेस में कितना इनवेस्ट करना होगा, आप कैसे डिस्काउंट्स दे सकते हैं या आप अपने बिजनेस का नाम क्या रखेंगे?

बाजार में कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत वाली साइकिलें आराम से मिल जायेंगी। आपको ज्यादा कीमत वाली साइकिल पहले से खरीदने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन आप प्रचार जारी रख सकते हैं। अगर आपको ऐसी साइकिल का कोई ओर्डर मिलता है, तो आप फिर बाजार से वो साइकिल खरीद सकते हैं। शुरूआत में आपको अपने बिजनेस का अच्छे से प्रचार करना होगा। मान लीजिये आपने 3000 की एक साइकिल खरीदी। आप उसके एक महीने का किराया 300 रूपये रख सकते हैं।

तीन लाख की लागत में हर महीने इतनी कमाई

कुछ लोग ज्यादा महीनों के लिये भी साइकिल को किराये पर ले सकते हैं। मान लीजिये आपने शुरूआत में 100 साइकिलें खरीदी। आप अपने शहर या गांव के हिसाब से साइकिल की संख्या कम ज्यादा भी रख सकते हैं। यहां हम आपको बस एक उदाहरण दे रहे हैं। अगर आप ज्यादा से ज्यादा 3,000 की साइकिल खरीदते हैं, तो तीन लाख की लागत पड़ रही है। आप हेलमेट जैसे संबंधित सामानों पर भी कुछ खर्च कर सकते हैं, जिसका भी आपको किराया मिलेगा।

ऐसे में अगर आप प्रत्येक साइकिल 300 रूपये के हिसाब से किराये पर देते हैं, तो महीने के आपको 30,000 रूपये मिल रहे हैं। वन टाइम इनवेस्टमेंट पर आप हर महीने घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। रही बात सइकिल की मरम्मत की, तो किराये पर देने के बाद साइकिल के पार्ट्स डैमेज होने की जिम्मेदारी ग्राहक की होती है।

जब आपका बिजनेस चलने लग जाये और ग्राहकों के ओर्डर मिलने लग जायें, तो आप ज्यादा दाम वाली साइकिलें भी रख सकते हैं और आगे जाकर बाइक भी किराये पर दे सकते हैं। इस बिजनेस से आप आराम से साल के लाखों रूपये शुरूआत से ही कमाने लगेंगे और बाद में ये इनकम बढ़ कर काफी ज्यादा हो जायेगी।

error: Alert: Content selection is disabled!!