शुभमन गिल के दोस्त ने मचाई तबाही, तूफानी शतक जड़कर पंत, ईशान और राहुल की बढ़ाई टेंशन, जल्द टीम इंडिया में मिलेगी जगह

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारतीय टीम में लगातार कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है की टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। और इसी वजह से टीम के प्रदर्शन में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। लगातार हो रहे बदलाव की वजह से भारतीय टीम की संतुलन नहीं बन पा रही है पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का यह अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है जिस वजह से कई अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी जाना पड़ा है।

इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है लेकिन, भारतीय टीम अभी भी एक मजबूत विकेटकीपर की तलाश में है। इस दौरान टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल ईशान, किशन, ऋषभ पंत और जितेश शर्मा के बीच करी टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन अब भारतीय टीम में एक ऐसा युवा खिलाड़ी आ गया है जो इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दे सकता है।

जल्द टीम इंडिया में एंट्री ले सकता है यह दिग्गज खिलाड़ी

बता दें कि, जब से भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत एक्सीडेंट हुए हैं तब से भारतीय टीम लगातार एक सशक्त विकेटकीपर की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक टीम इंडिया को ऐसा कोई विकेटकीपर नहीं मिल पाया है। मगर सूत्रों के हवाले से खबर आ रहा है कि भारतीय टीम में बहुत जल्द ही एक युवा खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह पक्की करने जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड से संबंध रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज का हाल ही में प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त देखने को मिला है। ऐसे में बीसीसीआई की मैनेजमेंट बहुत जल्द ही इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज को भारतीय टीम के लिए निमंत्रण भेज सकती है।

बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं रॉबिन मिंज

झारखंड क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज के बारे में आपने जरूर सुना होगा,झारखंड की तरफ से सीके नायडू ट्रॉफी में भाग ले रहे यह युवा खिलाड़ी हाल ही में उड़ीसा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार दोहरा शतक ठोका है।

उड़ीसा टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने आए रॉबिन मिलने 199 गेंद का सामना करते हुए 201 रनों की जबरदस्त पारी खेली है इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौक और 9 छक्का लगा है। बेहतरीन प्रदर्शन के वजह से भारतीय टीम बहुत जल्द ही इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बन सकता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें