रेल मंत्री ने देश के नागरिकों को दिया बड़ा तोहफा, अब इन लोगों को किराए में मिलेगी बड़ी छूट, जानिए किसे मिलेगा लाभ

अगर आप सीनियर सिटीजन है और आप भी रेलवे में सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती हैं। रेलवे हर दिन अपनी सेवाओं को अपग्रेड करता है, जिससे यात्रियों को सफर तय करने में आसानी हो सके। आपको बता दे कि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों की सीट को लेकर खास जानकारी दी है।

Indian Railways
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

कोरोना महामारी के पहले सभी वरिष्ठ नागरिकों को 50 फीसदी तक की छूट दी जाती थी लेकिन उसके बाद इस छूट पर रोक लगा दी गई थी। हाल ही में रेल मंत्री ने यह घोषणा की है कि रेलवे सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रियायतें फिर से शुरू कर सकता है,  जिसे कोरोना के दौरान बंद कर दिया गया था।

रेल मंत्री ने खुद किया ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हर रेल यात्री को आज भी 55 प्रतिशत कॉन्सेशन दिया जा रहा है और पिछले साल यात्री सेवा पर कुल 59 हज़ार करोड़ की सब्सिडी दी गई थी। यह सब्सिडी हर कैटेगरी के लोगों को दी जाती है। आप जानते ही होंगे कि रेलवे में हर तरह के लोग सफर करते हैं, आम आदमी, महिला, गर्भवती महिला, बूढ़े, बच्चे, विकलांग, छात्र।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है कि हर सीनियर सिटीजन को कन्फर्म लोअर बर्थ की सुविधा दी जाती है। हर वरिष्ठ नागरिक को नीचे की ही सीट मीले इसके लिए ट्रेन में अलग से एक कोटा निर्धारित है। महिलाओं में यह सुविधा 45 वर्ष के ऊपर लागू होती है और पुरुषों के लिए 60 वर्ष के ऊपर। गर्भवती महिलाओं को भी यह सुविधा दी जाएगी।

इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि टिकट बुक करते समय वरिष्ठ नागरिकों को ऊपर की या मिडिल की सीट दे दी जाती है तो उनके लिए भी यह बताया गया है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान आप टीटी से इस बारे में बात कर सकते हैं। अगर नीचे की कोई सीट खाली होगी तो वह सीट उन्हें दे दी जाएगी।

error: Alert: Content selection is disabled!!