भारतीय टीम में जगह ना मिलने पर फैंस को उकसाया, जब मौका मिला तो हुआ फ्लॉप, अब संन्यास लेने की आ सकती नौबत

इन दिनों भारतीय टीम की खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से यह श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को शानदार जीत मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में हारने के बाद इंडियन के फैंस बहुत नाराज हुए।

Team India
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

भारतीय टीम में कई खिलाड़ी जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन हर किसी को मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन कई बार कुछ फैंस टीम इंडिया के कप्तान, कोच और चयनकर्ता से बहुत ज्यादा नाराज हो जाते हैं, क्योंकि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को मौके नहीं दिए जाते हैं। ऐसा ही नजारा हाल ही में देखने को मिला है जिस वजह से फैंस बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे।

इस खिलाड़ी को मौका ना देने पर भड़क गए फैंस

इस बार वेस्टइंडीज दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन उनमे से हर किसी को प्लेइंग इलेवन में जगह देना मुश्किल है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संजू सैमसन को मौका नहीं दिया था। इस वजह से सैमसन के चाहने वालों ने रोहित के साथ कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर भी अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया।

कुछ लोगों का कहना था कि कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को मौका देते हैं। इसी वजह से रोहित ने यह बात दिल पर ले ली, फिर दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और अपनी जगह संजू सैमसन को मौका दे दिया। इस चीज से सैमसन के चाहने वाले बहुत खुश हुए, लेकिन जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो 19 गेंदों में सिर्फ 9 रन बना पाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मुकाबले में संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम इंडिया 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों के स्कोर पर सिमट गई। उस दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन 55 रन ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से देखने को मिले।

ऐसा रहा तो लेना पड़ सकता है संन्यास

जब संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है तब उनके समर्थक कुछ ज्यादा नाराज हो जाते हैं फिर वो कप्तान और कोच पर ही निशाना साधने लगते हैं। अगर आगे भी सैमसन कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं तो उस स्थिति में उन्हें मौका मिलना बंद हो जाएगा। उसके बाद मजबूरी में सैमसन को क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ सकता है। अगर उन्हें लगातार टीम का हिस्सा रहना है तो हर मौके को अच्छी तरह भुनाना पड़ेगा।

error: Alert: Content selection is disabled!!