पंजाब किंग्स को चूना लगाने वाले सैम करन का फिर गरजा बल्ला, सिर्फ 10 गेंदों में ठोक दिए 48 रन, भाई टॉम ने भी मचाया गदर

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) इन दिनों टी20 ब्लास्ट में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं जिस वजह से उनके समर्थक बहुत खुश हो रहे हैं। लेकिन पंजाब किंग्स के फैंस करन से बहुत नाराज है, क्योंकि आईपीएल 2023 में सैम करन पंजाब के लिए खेले थे, लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

Sam Curran and Tom Curran
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सैम करन टी20 ब्लास्ट के मौजूदा संस्करण में Surrey के लिए खेल रहे हैं जिसमे उनके बल्ले से कई शानदार पारी देखने को मिला है। इस लीग के पिछले मुकाबले में Sussex के खिलाफ करन ने धमाकेदार पारी खेली है, जिस वजह से उनकी टीम को 124 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली है।

सैम करन ने खेली धमाकेदार पारी

हाल ही में 9 जून को Surrey और Sussex के बीच एक मुकाबला खेला गया है जिसमे Surrey की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उस दौरान टीम के युवा ऑलराउंडर सैम करन के बल्ले से 68 रन निकले हैं। इसके लिए उन्होंने कुल 35 गेंदों का सामना किया। तो चलिए अब हम जानते हैं कि करन ने सिर्फ 10 गेंदों में 48 रन कैसे ठोक दिए।

सैम करन ने मात्र 10 गेंदों में बनाएं 48 रन

Sussex के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में सैम करन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 68 रन बनाए हैं। उस तूफानी पारी के दौरान करन 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं। अगर हम करन के चौके और छक्के दोनों को जोड़ देते हैं तो उन्होंने 68 में से 48 रन सिर्फ 10 गेंदों पर बनाए हैं।

भाई टॉम करन का भी चला बल्ला

सैम करन के बड़े भाई टॉम करन भी टी20 ब्लास्ट में Surrey के लिए खेलते हैं। Sussex के खिलाफ मैच में टॉम करन को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, फिर उन्होंने मात्र 9 गेंदों पर दो चौके और तीन गगनचुंबी छक्के की मदद से 29 रन जड़ दिए हैं। इसी वजह से उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 258 रन बनाने में सफल रही।

Surrey की टीम को मिली बड़ी जीत

259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sussex की पूरी टीम 14.5 ओवर में सिर्फ 133 रनों पर ऑल आउट हो गई। उस दौरान ससेक्स की तरफ से टॉम क्लार्क 23 गेंदों पर सबसे अधिक 43 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए। इस वजह ससेक्स की टीम को 124 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।

error: Alert: Content selection is disabled!!