Riyan Parag :- रणजी ट्रॉफी 2024 के नए सीजन में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त देखने को मिल रहा है उनमें से एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में इस सीजन में इतिहास रच दिया है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि असम के 22 वर्षीय युवा विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग है जिनका रणजी ट्रॉफी में यह सीजन काफी जबरदस्त रहा है।

रियान पराग रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया है इन्होंने बैक टू बैक शतक लगाकर भारतीय टीम में एंट्री करने की तैयारी कर ली है आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
रियान पराग के आगे नतमस्तक हुए गेंदबाज
मालूम हो कि असम के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी रियान पराग का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है घरेलू क्रिकेट में लगातार एक से बढ़कर एक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मात्र 87 गेंद में 155 रन का विस्फोटक पारी खेला है।
इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 12 छक्के लगे हैं इतना ही नहीं इसी सीजन में रियान पराग ने दूसरे मुकाबले में केरल के खिलाफ 125 गेंद में 16 चौके और तीन छक्के की सहायता से 116 रन बनाए हैं। रियान पराग का विस्फोटक अंदाज देखकर अब ऐसा उम्मीद हो रहा है कि बहुत जल्दी भारतीय टीम में रियान पराग दरवाजा खटखटा सकते हैं।
बहुत जल्द भारतीय टीम में मिल सकती है जगह?
कई एक्सपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि रियान पराग ने हाल ही में जो प्रदर्शन दिखाया है इससे ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम का दरवाजा अब इनके लिए बहुत जल्द ही खुलने वाली है।
उम्मीद है कि रियान पराग को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है जिसके लिए बीसीसीआई ने शुरुआत के दो मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बाकी के तीन माचो में रियान परत को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आयोजन 25 जनवरी से शुरू होने वाला है। जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा ऐसे में रियान पराग ने जो प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में दिखाया है। इससे उम्मीद है कि बाकी के मुकाबले में इनको टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।