किस्मत तो इसे कहते हैं: इस शख्स के खाते में अचानक आ गए 11,677 करोड़ रुपये, रकम देखकर उड़ गए होश, फिर किया ये काम

मनुष्य की किस्मत कब और कैसे बदल सकती है, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग है जिसकी किस्मत अचानक बदल गई। इस वजह से वो कई बार चर्चा में रहे हैं। आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खाते में अचानक 11,677 करोड़ रुपये आ गए। इस रकम को देखने के बाद उस शख्स के भी होश उड़ गए।

Rs 11,677 crore came into the account

आपने कई बार सुना होगा कि किसी व्यक्ति के खाते में अचानक पैसे आ गए। लेकिन उनमे से अधिकतर लोगों के खाते में एक या दो करोड़ रुपये ही आए होंगे। लेकिन आज हम जिस व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं वो गुजरात का रहने वाला है जिसके अकाउंट में अचानक 11,677 करोड़ रुपये आ गए, जिसे देखकर वो भी हक्के बक्के रह गए। उसके बाद उन्होंने एक बड़ी चालाकी भी दिखाई, तो चलिए अब हम आपको इस बारे में सब कुछ बताते हैं।

इस शख्स के खाते में आ गए 11,677 करोड़ रुपये

हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम रमेश भाई सागर है जो गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। रमेश एक शेयर कारोबारी है जो शेयर बाजार में पैसा निवेश करता है। रमेश के पास Kotak Securities का Demat Account है और उसी की मदद से शेयर खरीदने और बेचने का काम करता है।

यह घटना 26 जुलाई 2022 की है जब रमेश भाई सागर के डीमैट खाते में अचानक 11,677 करोड़ रुपये आ गए। वह पैसा कुछ समय बाद वापस ले लिए गए, लेकिन उसकी मदद से उन्होंने शेयर बाजार से लाखों रुपये की कमाई कर ली। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी।

कुछ ही देर में कमा लिए 5.64 लाख रुपये

इसके बारे में बात करते हुए रमेश भाई सागर ने एक इंटरव्यू में कहा कि “मैं रोजाना की तरह 26 जुलाई को 9.30 बजे ट्रेडिंग के लिए बैठा। उस दिन बाजार में ज्यादा कुछ दिख नहीं रहा था, लेकिन फिर भी मैंने दो-तीन ट्रेड किए। उस दौरान मैं ट्रेड करते समय 11.30 बजे तक इंतजार किया, लेकिन फिर मैंने देखा कि मेरे डीमैट अकाउंट में 11,677 करोड़ रुपये है। उसे देखकर कुछ समय के लिए मेरी आंखे चौड़ी हो गई।”

उन्होंने आगे कहा कि “मैंने उस पैसे में से दो करोड़ रुपये बैंक निफ्टी कॉल-पुट में लगा दिए। शेयर बाजार में होने वाले नुकसान के बारे में मुझे अच्छी तरह मालूम था, लेकिन मुझे इसकी नॉलेज थी, इस वजह से मैं डरा नहीं। फिर मात्र 30 मिनट के बाद मुझे 5.64 लाख रुपये का फायदा हुआ है।”

पिछले 5-6 सालों से करब रहे हैं ये काम

रमेश भाई सागर से जब यह पूछा गया कि वो कब से शेयर बाजार में पैसे लगा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि “मेरा एक फ्रेंड शेयर मार्केट में पैसे निवेश करता था। एक बार उसी ने मुझे शेयर बाजार में थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करने को कहा था। उस समय से 5-6 सालों से मैं लगातार शेयर बाजार में कारोबार करता आ रहा हूं।”

error: Alert: Content selection is disabled!!
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें