World Cup 2023 से पहले रॉबिन उथप्पा ने की भविष्यवाणी, बताया टीम इंडिया क्यों नहीं जीत सकती विश्व कप

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है, क्योंकि इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। ऐसे में इस टूर्नामेंट को शुरू होने में दो महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। इस वजह से क्रिकेटर एक्सपर्ट्स भविष्यवाणी करना शुरू कर चुके हैं और वो अपने ज्ञान के अनुसार उस टीम का नाम बता रहे हैं जो इस वर्ष विश्व कप जीत सकती है।

Robin Uthappa
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का भी नाम इस सूची में जुड़ चुका है। उथप्पा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि टीम इंडिया क्यों वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब नहीं जीत सकती है। इसके उन्होंने कारण भी बताए हैं तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि उथप्पा ने क्या-क्या कहा है।

रॉबिन उथप्पा ने की भविष्यवाणी

वर्तमान में टीम इंडिया के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम में कई कमियां मौजूद है जिसे दूर करना बहुत आवश्यक है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जीतना बहुत मुश्किल है। इसके बारे में बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि

“इंडियन प्रीमियर लीग टी20 का ब्रांड बन चुका है, क्योंकि यहां पर बहुत बड़ा एक्सपोजर मिल रहा है। लेकिन जब हम आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट खेलने के लिए जाते हैं तो हम वहां पर हम सफल नहीं हो पाते हैं। आईपीएल की वजह से अन्य देशों के क्रिकेटर्स इंडियन खिलाड़ी और भारत के वेदर कंडीशन को अच्छी तरह समझ जाते हैं। इससे विदेशी खिलाड़ियों को इंडियन क्रिकेटर्स की कमजोरी और ताकत के बारे में अच्छी तरह मालूम चल जाता है।”

रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा कि “भारतीय खिलाड़ी सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग खेलते हैं तथा उन्हें दूसरे देशों के लीगों में खेलने का परमिशन नहीं दिया जाता है। इस वजह से भारत के खिलाड़ियों को अन्य देशों के वेदर कंडीशन को समझने में अधिक समय लगता है, फिर उसका सबसे बड़ा नुकसान हमें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स के दौरान होता है।”

उथप्पा चाहते हैं कि इंडियन खिलाड़ियों को भी आईपीएल के अलावा दुनिया के अन्य लीगों में खेलने का मौका दिया जाए। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “यदि टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहती है तो उन्हें भी इंडियन प्रीमियर के साथ-साथ दूसरे देशों के लीग भी खेलने चाहिए। अगर ऐसा होता है तो भारत के खिलाड़ी भी दूसरे देशों के वेदर कंडीशन और उनके क्रिकेटरों की कमजोरी तथा ताकत अच्छी तरह समझ पाएंगे। फिर इसका फायदा टीम इंडिया को आईसीसी टूनामेंट के दौरान होगा।”

रॉबिन उथप्पा का क्रिकेट करियर

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) इंटरनेशनल के साथ-साथ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं। उथप्पा अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। उस दौरान उन्होंने वनडे में 6 अर्धशतक की मदद से 934 और टी20 में एक अर्धशतक की बदौलत 249 रन बनाए हैं। इसके अलावा उथप्पा 205 आईपीएल मैचों में 27 अर्धशतक की मदद से 4952 रन बनाए हैं।

error: Alert: Content selection is disabled!!