लखनऊ से मिली हार के बाद हुआ साफ, आईपीएल 2023 में भी RCB नहीं जीत पाएगी ट्रॉफी, जानिए वजह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 15वां मुकाबला खेला गया। वह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिला, जहां पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। लेकिन अंत में वह मुकाबला लखनऊ की झोली में चला गया।

RCB vs LSG

उस मैच में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उस दौरान बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस 79, विराट कोहली 61 और ग्लेन मैक्सवेल 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की स्थिति बेहद खराब रही, क्योंकि 23 रनों पर उनके शुरुआती तीन बड़े विकेट गिर गए थे। लेकिन उसके बाद मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरण का जलवा देखने को मिला, जिस वजह से अंत में एलएसजी की टीम एक विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।

IPL 2023 का खिताब RCB क्यों नहीं जीत सकती है?

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक तीन मैच खेली है जिसमे से दो मुकाबलों के दौरान उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के खिलाफ मैच में बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन फिर भी उनके गेंदबाज वह स्कोर बचाने में सफल नहीं रहे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेले गए मैच को देखें तो उसमे आरसीबी के लगभग सभी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं। इससे पहले 6 अप्रैल को जब कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच खेला गया था तो उस दौरान भी बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई थी। इस वजह से वह मुकाबला भी आरसीबी की टीम हार गई थी।

आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीन में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है। उस दौरान पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो अंतिम दोनों मुकाबलों में आरसीबी के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाया है, इससे साफ हो रहा है कि बैंगलोर को अभी भी अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की आवश्यकता है। अगर उनके गेंदबाज आगे के मैचों में भी ऐसी प्रदर्शन करते हैं तो बैंगलोर के लिए आईपीएल 2023 का खिताब जीतना मुश्किल हो जाएगा और उनका यह सपना फिर से अधूरा रह जाएगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें